Close

Valentine’s Day: ‘तूने इस फकीर को जीना सिखा दिया’- करण कुंद्रा ने अपने लेडी लव तेजस्वी को खास अंदाज़ में किया वैलेंटाइन विश, लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट (‘Tune is fakir ko jeena sikha diya’- Karan Kundrra wishes his lady love Tejasswi on Valentine’s Day, Writes heartfelt note)

टीवी वर्ल्ड के फेमस कपल तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं./दोनों अपने प्यार का इजहार करने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं और अक्सर सेट पर, इवेंट्स में या डेट करते हुए स्पॉट हो जाते हैं. यही वजह है कि दोनों का रिलेशनशिप हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहता है. आज वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के खास मौके पर करण ने एक बार फिर अपने प्यार का इजहार किया है. करण ने तेजस्वी को खास अंदाज में वैलेंटाइन डे (Karan Kundrra wishes lady love Valentine's Day) विश किया है.

करण कुंद्रा ने तेजस्वी के साथ खास पलों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और बेहद खास अंदाज़ में दिल की बात लिख कर अपनी फीलिंग्स ज़ाहिर की है. करण ने अपनी लेडी लव के लिए स्पेशल मैसेज शेयर करते हुए लिखा- ''तेरी छोटी छोटी खुशियां… तेरे फिज़ूल के ड्रामे… तेरा हक़ जताने का तरीका… तेरा स्पेक्टेक्युलर स्केल का शक… तेरे छोटे छोटे सपने और मेरे बड़े बड़े जवाब…तेरी अजीब दास्तान ने जीना सिखा दिया इस फकीर को."

करण का ये पोस्ट उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस पोस्ट को 2 घंटे में ही 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं और इस क्यूट कपल पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें मेड फॉर इच अदर्स बता रहे हैं. तेजस्वी ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है और लिखा है- तेरे इश्क में घायल.

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में हुई थी. शो में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. तेजस्वी इस सीजन की विनर थीं, वहीं करण दूसरे रनरअप रहे थे. शो खत्म हो जाने के बाद भी दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं. करण अक्सर अपने प्यार का इजहार पब्लिकली करते रहते हैं. उनकी क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस भी प्यार लुटाते रहते हैं.

Share this article