Close

शादी में पहनें अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी, देखें कुछ ख़ूबसूरत वेल्वेट साड़ियां ( Try Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season)

आजकल हर कोई अनुष्का (Anushka) और विराट (Virat) की शादी के चर्चे कर रहा है, कोई शादी के डेस्टिनेशन पर बात कर रहा है तो कोई उनकी केमेस्ट्री की, लेकिन एक चीज़ जो जिस पर हर किसी की नज़र है, वो एक शादी की रस्मों के दौरान अनुष्का के द्वारा पहने गए आउटफिट्स की. चाहे वो शादी में पहना हुआ पाउडर पिंक लंहगा हो या मेंहदी में उनका ब्राइट आउटफिट. अनुष्का का फैशन सेंस देखकर हम सब उनके कायल हो गए. लेकिन एक आउटफिट जो हमें बेहद पसंद आया, वो है अनुष्का की रेड वेल्वेट साड़ी, जो उन्होंने सगाई के समय पहनी थी. उस साड़ी में वे बलां की ख़ूबसूरत लग रही थीं. अगर आपकी या आपके किसी ख़ास की शादी होनेवाली है तो आप भी अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी पहन सकती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ चुनिंदा वेल्वेट साड़ियों की झलक पेश कर रहे हैं, ताकि आपको ट्रेंड के अनुसार साड़ी चुनने में आसानी हो. Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season सब्यासांची द्वारा डिज़ाइन की हुई यह हाफ़ वेल्वेट और हाफ नेट साड़ी बेहद स्टाइलिश है. Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season शिमरी पैटर्न वाली हाफ नेट और हाफ वेल्वेट साड़ी Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season हाई नेक ब्लाउज़ के साथ आप वेल्वेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं. Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season श्रीदेवी इस वेल्वेट साड़ी में बलां की ख़ूबसूरत लग रही हैं. Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season हाफ शिफॉन और हॉफ वेल्वेट साड़ी Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season कढ़ाईवाली फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ अनुष्का का यह स्टाइल ट्राई करें. Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season फुल वेल्वेट साड़ी को अलग अंदाज़ में पहनें. Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season वेल्वेट का यह अंदाज़ भी बहुत ख़ूबसूरत है. Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season ये भी पढ़ेंः 2017 में शिल्पा शेट्टी के 10 बेहतरीन साड़ी लुक्स से लीजिए प्रेरणा [amazon_link asins='B077YJL2L2,B01L3ZYIC6,B01L3ZYG7I,B076551L9F' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c6c5e4f2-e09b-11e7-990a-f36d74268621']

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/