इस बात को लेकर परेशान हैं कि समर में क्या हेयर स्टाइल बनाएं, जो खूबसूरत भी लगे और समर फ्रेंडली भी लगे, तो श्रद्धा कपूर का ये समर हेयर लुक ट्राई करें और नज़र आएं कूल और ट्रेंडी.
1. ये सागर फिशटेल ट्राई करें. पूरे बालों के पतले पतले सेक्शन लेकर पहले सागर चोटी बनाएं. फिर फिश टेल यानी खजूर चोटी बना लें. ये परफेक्ट समर हेयर स्टाइल है.
![Shraddha Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_110309-718x800.jpg)
2. ये टू मिनट हेयर स्टाइल ईज़ी तो है ही, स्टाइलिश भी लगता है. पूरे बालों में हल्की बैक कॉम्बिंग करके आगे से बालों का एक सेक्शन लेकर हल्का सा पफ बनाते हुए पिनअप कर लें.
![Shraddha Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_110319-687x800.jpg)
3. ये समर इवनिंग लुक के लिए ये टॉप बन से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. श्रद्धा कपूर की तरह ये टॉप बन लुक पाने के लिए हाई पोनीटेल बनाकर पतले-पतले सेक्शन लेकर पोनी पर सर्कल में लपेटते जाएं.
![Shraddha Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_110341-699x800.jpg)
4. या फिर ये मेसी बन ट्राई करें. बालों को हल्का सा बैक कॉम्बिंग करके मीडियम हाई पोनीटेल बना लें. आगे हल्का सा पफ बनाएं. अब पोनीटेल के बालों का बन बना लें. आगे से बालों की एक-दो लट छोड़ दें.
![Shraddha Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_110352-673x800.jpg)
5. वन साइड फिशटेल भी समर सीज़न के लिए परफेक्ट है. साइड पार्टिंग करके पूरे बालों को एक साइड में ले आएं और मेसी खजूर चोटी बना लें.
![Shraddha Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_110331-716x800.jpg)
6. श्रद्धा कपूर का ये स्मार्ट पोनीटेल लुक भी समर में कूल लुक देगा. नॉर्मल पोनीटेल बना लें. पोनी के बाल से एक सेक्शन लेकर पोनी पर लपेट लें.
![Shraddha Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_110239-800x645.jpg)
7. ये लो मेसी बन हर आउटफिट के साथ स्मार्ट लुक देता है. वेस्टर्न-इंडियन दोनों लुक के लिए श्रद्धा कपूर का ये लो मेसी बन हेयर लुक अपनाएं.
![Shraddha Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210404_110257.jpg)