Close

वेकेशन एन्जॉय करने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ फिनलैंड पहुंचीं तृप्ति डिमरी, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘बर्फबारी और मुस्कान…’ (Truptii Dimri Reached Finland With Her Rumored Boyfriend Sam Merchant to Enjoy Vacation, Shared Beautiful Pictures and Wrote – ‘Snowfall and Smile…’)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) में तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीत लिया. फिल्म में उनके कैरेक्टर को देखने के बाद फैन्स उन्हें प्यार से भाभी 2 कहकर बुलाते हैं. नेशनल क्रश और अपने चाहने वालों के लिए सेंशेसन बनी तृप्ति इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी खूबसूरत झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स को दिखाई है. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि तृप्ति अकेले ही वेकेशन पर नहीं गई हैं, बल्कि उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट (Sam Merchant) भी वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ने जो तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, उनसे बड़ा हिंट मिला है कि दोनों एक साथ एक ही जगह पर वेकेशन मना रहे हैं.

हाल ही में तृप्ति डिमरी ने बर्फबारी की फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जो कि फिनलैंड से हैं. जी हां, तृप्ति फिलहाल फिनलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं और वो भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ. ऐसा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद फैन्स भी यही दावा कर रहे हैं कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ विदेश में छुट्टियां मना रही हैं. यह भी पढ़ें: AI ने दिखाया कमाल, तृप्ति डिमरी की आवाज को चेंज कर निकाली कियारा आडवाणी और परिणीती चोपड़ा की आवाज, वीडियो सुनकर फैंस को नहीं हो रहा है अपने कानों पर विश्वास (AI Changes Triptii Dimri’s Voice To Kiara Advani, Parineeti Chopra’s, Fans ‘Can’t Believe Their Ears’ Watch Viral Video)

तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की कैप पहनी हुई है, जो कि पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई है. वीडियो को शेयर करते हुए तृप्ति ने कैप्शन लिखा है- 'बर्फबारी और मुस्कान... ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर है.'

एक तरफ जहां यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तृप्ति सैम मर्चेंट के साथ फिनलैंड में छुट्टियों का मजा ले रही हैं तो वहीं कई फैन्स ने तृप्ति पर प्यार भी लुटाया है. एक यूजर ने लिखा है- 'बर्फबारी का आनंद लेना हर भारतीय के लिए अभी भी एक सपना है', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'काश आने वाला साल हर किसी को इतनी ही खुशी दे.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'हर पल का आनंद लेते रहो बेबी.'

इस वीडियो के अलावा तृप्ति ने बर्फबारी को एन्जॉय करते हुए कई फोटोज और वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर की हैं. उसी तरह सैम मर्चेंट ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसी तरह की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

दोनों के वीडियोज में एक जैसा ही बैकग्राउंड और खूबसूरत नजारे दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में सैम ब्लैक कलर की जैकेट में बर्फबारी का आनंद लेते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज से फैन्स को हिंट मिला है कि दोनों एक साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.

आपको बता दें कि तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट एक बिजनेसमैन हैं, उन्होंने मॉडलिंग भी की है. सैम साल 2002 में आयोजित Gladrags Manhunt Contest के विनर भी रह चुके हैं, लेकिन अब वो एक होटेलियर हैं और वो गोवा में कई सारे बीच क्लब व होटल के मालिक हैं. यह भी पढ़ें: ‘मुंह काला करो इसका…’ पैसे लेने के बाद तृप्ति डिमरी ने अटेंड नहीं किया शो तो फूटा ऑर्गनाइजर्स का गुस्सा, एक्ट्रेस के पोस्टर पर पोती कालिख (‘Muh Kaala Karo Iska…’ When Triptii Dimri Did Not Attend The Show After Taking Money, Organizers Got Angry, Blackened Poster of Actress)

बहरहाल, तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस को 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था. फिल्म में तृप्ति के अलावा कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. अब एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'धड़क 2' में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Share this article