रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी नई नेशनल क्रश के तौर पर जानी जाती हैं. तृप्ति वैसे तो आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि इस फिल्म के गाने 'मेरे महबूब' में अपने डांस मूव्स के लिए उन्हें लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही है. तृप्ति गाने में जिस तरह से जमीन पर लेटकर डांस स्टेप्स कर रही हैं, वो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है और लोग उन्हें सस्ती नोरा फेतही बताते हुए कह रहे हैं कि अब इसका डाउनफॉल शुरू हो गया है.
गाने में तृप्ति एक जगह पर फर्श पर लेट जाती हैं और अपनी कमर को उठाकर जिस तरह से वो स्टेप करती हैं, उसे देख लोग भड़क उठे हैं. इस डांस स्टेप्स के लिए लोग तृप्ति के साथ-साथ कोरियोग्राफर को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. यह भी पढ़ें: #Pics: फिल्म बैड न्यूज के सेट से नेहा धूपिया ने शेयर किए BTS Moments, तस्वीरों में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ फन हैंगआउट करते हुए नज़र आई एक्ट्रेस (Neha Dhupia shares some BTS Moments From The Shoot Of Bad News)
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है- 'तृप्ति एक खराब डांसर है, लेकिन कोरियोग्राफर का भी बायकॉट करें.' दूसरे यूजर ने लिखा है- 'यह पूरी फिल्म के लिए शर्मनाक है, खासकर कोरियोग्राफरों और उन लोगों के लिए जिन्होंने सोचा था कि यह एक अच्छा स्टेप होगा.' वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'सस्ती नोरा फतेही', जबकि एक अन्य ने लिखा है- 'अब इसका डाउनफॉल शुरू.'
बता दें कि लोग यहीं नहीं रुके कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- 'यह अपमानजनक लगता है', जबकि एक यूजर ने लिखा है- 'मैं शर्मिंदा भी हूं, बुरा, अजीब, चिड़चिड़ा और न जाने क्या-क्या महसूस कर रहा हूं.' यह सिर्फ तृप्ति के लिए नहीं है, बल्कि कोरियोग्राफर और इसे हरी झंडी दिखाने वाले सभी लोगों के लिए भी है.
Triptii Dimri UHQ 💌🧡#TriptiiDimri pic.twitter.com/1dJdA8lFO6
— Hello South (@Hellosouth_in) September 23, 2024
आपको बता दें कि पहली बार इस इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस गाने में तृप्ति के डांस स्टेप्स ने लोगों को अपसेट कर दिया है.
What the hell is this dance step? 🥲
— CineHub (@Its_CineHub) September 24, 2024
From Laila Majnu to this, the Downfall of #TriptiiDimri is CRAZY ! pic.twitter.com/fHnRm06kAE
फिल्म का टीजर दर्शकों को 90 के दशक में ले जाता है और बताता है कि फिल्म तकरीबन 97 फीसदी पारिवारिक और 3 फीसदी महा पारिवारिक होगी. ट्रेलर की कहानी एक सीडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें विक्की और विद्या का इंटीमेट वीडियो है, लेकिन उनके वीडियो यह वाली सीडी गायब हो जाती है. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह भी पढ़ें: ‘भाभी 2’ तृप्ति डिमरी को एयरपोर्ट पर देख खुशी से झूमने लगा शख्स, डांस कर रहे फैन का एक्ट्रेस ने बनाया वीडियो (Seeing ‘Bhabhi 2’ Triptii Dimri at Airport, Man Started Dancing With Joy, Actress Made a Video of Fan)
गौरतलब है कि 'स्त्री 2' की जबरदस्त कामयाबी के बाद इस फिल्म में राजकुमार राव के परफॉर्मेंस को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी हद तक बढ़ गई हैं. वहीं तृप्ति को इससे पहले विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.