Close

डेटिंग ऐप्स पर चीटिंग से बचने के ट्रिक्स (Tricks To Avoid Cheating On Dating Apps)

इन दिनों ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढे हैं, ख़ासकर डेटिंग ऐप्स पर. फ्रॉड करनेवाले आपके फोटो का ग़लत इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग करते हैं या आपके लोकेशन को ट्रैक करके पीछा करते हुए परेशान करते हैं. ऐसे तमाम तरीक़ों का इस्तेमाल कर चीटिंग करने की कोशिश करते हैं. यहां पर हम कुछ सावधानियां बता रहे हैं, जिन पर ध्यान देकर और थोड़ी सर्तकता बरत कर आप डेटिंग ऐप्स से होनेवाली समस्याओं से बच सकते हैं.

  • डेटिंग ऐप के अपने प्रोफाइल पर अपना फोन नंबर व पता कभी भी ना डालें. ख़ासकर फोटो का ध्यान रखें कि उसमें ऐसा कुछ तो नहीं है, जिससे आपके घर को ट्रैक किया जा सके.
  • एक सर्वे के अनुसार, इस बात पर अधिक ज़ोर दिया गया है कि हक़ीक़त में मुलाक़ात करने से पहले वर्चुअल डेट करना बेहतर विकल्प है. तक़रीबन 42 प्रतिशत लोगों ने इस पर हामी भरी. इससे न केवल भावी पार्टनर की सच्चाई को परखा जा सकता है, बल्कि धोखे से भी बच जाते हैं.
  • लंबे समय से चैटिंग करने के बाद जब बात मिलने पर आए, तब किसी सार्वजनिक स्थान, जैसे- होटल, पार्क आदि स्थानों पर ही मिलने का तय करें. कभी भी घर पर ना बुलाएं और ना ही अपने घर का पता ही शेयर करें.
  • ऐप्स पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें, जैसे अपना फोटो, फोन नंबर, सोशल मीडिया हैंडल इत्यादि. ध्यान रहे कि अपने नए साथी कोे ख़ुद से जुड़ी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें. 
  • अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट मोड पर रखें. इससे आपकी प्रोफाइल उन्हीं लोगों को दिखेगी, जिन्हें आपने लाइक किया है.

यह भी पढ़ें: लाइफस्टाइल को बनाएं बेहतर इन हेल्दी हैबिट्स से (Make Our Lifestyle Better With These Healthy Habits)

  • अक्सर चीट करनेवाले अपने प्रोफाइल पर ग़लत तस्वीर डालते हैं, जो बेहद ख़ूबसूरत व आकर्षक होती है. इसके सम्मोहन में घिरकर आप चैटिंग करते हुए कई ऐसी बातें साझा कर देते हैं, जो आगे चलकर आपके लिए मुसीबत बन जाती है. इसलिए सबसे पहले आप रिवर्स इमेज सर्च टूल द्वारा पता लगाएं कि प्रोफाइल पर दिया गया फोटो सही है या ग़लत. प्रायः स्कैमर्स फंसाने के लिए डेटिंग ऐप्स पर अपना फेक फोटो पोस्ट करते हैं. आप इंटरनेट रिवर्स इमेज पर सर्च करते हुए सच्चाई जान सकते हैं. अक्सर ठग किसी और की आकर्षक तस्वीर इस्तेमाल
    करते हैं.
  • स्कैमर्स के अकाउंट को अच्छी तरह से जांचें-परखें. प्रोफाइल पर दी गई जानकारी अकाउंट से मैच हो रही है या नहीं. उनका बायोडेटा देखें. स्कैमर्स ने उसमें अपनी सभी जानकारियां दी हैं या नहीं. अमूमन फ्रॉड करनेवाले अकाउंट पर अपनी पूरी जानकारी नहीं देते या फिर पूरा खाली छोड़ देेते हैं.
  • वेरिफाइड प्रोफाइल को ही डेटिंग ऐप पर राइट स्वाइप करें. इससे यह तो कंफर्म हो जाता है कि स्क्रीन पर दिखनेवाला शख़्स सही और वही है, कोई और नहीं है.
  • जितने भी स्वदेशी डेटिंग ऐप्स हैं, वे डेटर्स को इस बात के लिए ख़ास सतर्क करते हैं कि वे प्रोफाइल पर कॉन्टेक्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी न दें. ऐसा देखा गया है कि शरारती क़िस्म के लोग पैसों की उगाही के लिए इसका दुरुपयोग करते हैं. हाल ही में ऐसे कई केसेस देखने को मिले, जब टिंडर व बंबल जैसे डेटिंग ऐप्स द्वारा धोखाधड़ी करके लोगों को लाखों की चंपत लगाई गई. 
  • सामनेवाला अगर चैटिंग करने में जल्दबाज़ी दिखाए, रोमांस कम रिलेशन बनाने में अधिक दिलचस्पी दिखाए, कुछ दिनों में ही बातचीत करते-करते अक्सर आपके फाइनांस या पर्सनल सेविंग्स के बारे में जानना चाहे, तो ऐसे में आप सतर्क हो जाएं कि दाल में कुछ काला है.
  • पैसों के लेनदेन से बचें. डेटिंग ऐप्स पर धीरे-धीरे बातचीत करते-करते स्कैमर्स धन संबंधी मुद्दों पर इमोशनली ठगने लगते हैं. कोई बीमारी, आर्थिक परेशानी का ज़िक्र करने लगते हैं. वे इतने प्यार से आपकी सहानुभूति बटोरते हुए आपको अपनी बातों के मोहजाल में फंसाते हैं कि आप जान ही नहीं पाते कि आपको फंसाया जा रहा है. इसलिए डेटिंग ऐप्स पर सामनेवाले साथी से किसी भी तरह का पैसों का लेन-देन करने से सावधान रहें.

हाल ही में टिंडर ऐप पर मिले एक शख़्स ने बैंगलुरू की स्त्री सेे साढ़े चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी. वहीं दिल्ली की एक महिला ने बंबल पर मिले साथी से पंद्रह हज़ार रुपए का फ्रॉड किया था. इस तरह की ठगी आए दिन होती रहती है, अतः डेटिंग ऐप्स पर चैटिंग करते समय इन बातों का ख़ास ख़्याल रखें.

यह भी पढ़ें: कैसे पता करें कि घर में वास्तु दोष है? (How To Know If There Is Vastu Defect In The House?)

ऑनलाइन अलर्ट

  • यदि आपको पता चलता है कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है, तो तुरंत साइबर अपराध सेल में कंप्लेन करें.
  • कभी भी अपने प्रोफाइल को सोशल मीडिया से लिंक ना करें.
  • फ्रॉड करनेवाले डेटिंग प्लेटफॉर्म पर अक्सर अपना नकली प्रोफाइल ही डालते हैं.
  • डेटिंग ऐप पर किसी से जुड़ते समय उसकी प्रोफाइल को अच्छी तरह से देख-परख लें.
  • ऐप पर दोस्ती के बाद स्कैमर्स कई तरह के इंवेस्टमेंट करने के बारे में बताते हैं, इससे सावधान रहें.
  • प्रायः अधिक लाभ का लालच देकर ऑनलाइन ठग कई तरह के स्कीम्स के बारे में भी बताते हैं, इनसे बचें.

दिलचस्प तथ्य

  • एक रिसर्च द्वारा पता चला है कि 68 प्रतिशत स्त्रियां हक़ीक़त में डेटिंग करने की अपेक्षा ऑनलाइन डेटिंग करना अधिक सेफ मानती हैं और पसंद भी करती हैं.
  • अधिकतर डेटिंग ऐप्स धोखाधड़ी करनेवालों से बचाव के लिए सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हैं. लेकिन इसके बावजूद फ्रॉड करनेवाले अपना कमाल दिखा ही देते हैं.

- ऊषा गुप्ता

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article