Link Copied
प्रेग्नेंसी में अपनाएं करीना कपूर के ट्रेंडी फैशन मंत्र (Trendy Maternity Style Tips To Learn From Kareena Kapoor)
स्टाइलिश बेबो यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी प्रेग्नेंसी को भी सुपर स्टाइलिश बनाए रखा, इसीलिए उनका प्रेग्नेंसी वॉर्डरोब काफी चर्चा में रहा. यदि आप प्रेग्नेंट हैं, तो आप भी अपना सकती हैं करीना के प्रेग्नेंसी फैशन मंत्र (Trendy Maternity Style Tips).
प्रेग्नेंसी में आप कैसे दिख सकती हैं फैशनेबल? जानने के लिए हमने बात की फैशन एक्सपर्ट श्रुति संचेति से. श्रुति कहती हैं, "प्रेग्नेंसी हर औरत के लिए बहुत ही ख़ूबसूरत अनुभव होता है. इस समय उसके चेहरे पर ख़ुशी और ग्लो नज़र आता है. हर औरत को अपनी प्रेग्नेंसी को करीना कपूर की तरह ख़ास बनाना चाहिए, ताकि ये अनुभव वो ज़िंदगीभर याद रख सके." श्रुति संचेति ने हमें प्रेग्नेंसी वॉर्डरोब मेन्टेन करने के स्मार्ट टिप्स कुछ इस तरह बताए:
पहली तिमाही (First Trimester Of Pregnancy)
* प्रेग्नेंसी में आपके कपड़े कंफर्टेबल होने चाहिए.
* प्रेग्नेंसी के कपड़े बाद में काम नहीं आते इसलिए ऐसे कपड़ों पर सोच-समझकर इन्वेस्ट करना चाहिए.
* इस समय शरीर में ख़ास बदलाव नहीं आते इसलिए आप अपने रेग्युलर कपड़े पहन सकती हैं.
* हां, कपड़े सिलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो कंफर्टेबल हों.
* इस समय आप फ्री फ्लोविंग गाउन, हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ स्मार्ट टॉप, लैगिंग्स, जैगिंग्स, लॉन्ग कुर्ता आदि कुछ भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: संजय दत्त की प्रेम कहानियां: विवादों में रहते हुए भी संजू बाबा ने की 3 शादियां और कई अफेयर (Sanjay Dutt And His Love Affairs: Sanjay Dutt Dated These 8 Bollywood Actresses)
दूसरी तिमाही (Second Trimester Of Pregnancy)
* इस समय शरीर में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं इसलिए आपको अपने लिए शॉपिंग करने की ज़रूरत महसूस होती है.
* इस समय यदि आप स्मार्ट शॉपिंग करती हैं, तो इन कपड़ों को आप अगली तिमाही के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
* ऐसी ड्रेस, कुर्ता या टॉप ख़रीदें, जिसका फ्लेयर शोल्डर से शुरू होता हो. ऐसे आउटफिट आगे भी आपके काम आएंगे और स्टाइलिश भी नज़र आएंगे.
* अनारकली, एसिमिट्रिकल टॉप, एलाइन कुर्ता, लॉन्ग मैक्सी ड्रेस आदि ट्राई करें.
* और हां, यदि आप कपड़े सिलवा रही हैं, तो टेलर को मार्जिन ज़्यादा रखने को कहें. इससे आप इन कपड़ों को बाद में भी पहन सकती हैं.
* कॉटल, मलमल, सॉफ्ट सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट जैसे कंफर्टेबल फैब्रिक चुनें.
* बड़े प्रिंट्स या हैवी एम्ब्रॉयडरी से बचें. छोटे प्रिंट्स आपको फ्रेश और यंग लुक देंगे.
* पिंक, पीच, ऑलिव, लेमन जैसे फ्रेश और फेमिनिन कलर पहनें. ये आपको फ्रेश और ट्रेंडी लुक देंगे.
तीसरी तिमाही (Third Trimester Of Pregnancy)
* इस समय ऐसे कपड़े सिलेक्ट करें, जिनके आगे की तरफ़ ज़िप या बटन हों. ऐसा करने से आप इन कपड़ों को डिलीवरी के बाद भी यूज़ कर सकती हैं. डिलीवरी के बाद शरीर को फिर से शेप में आने में व़क्त लगता है इसलिए बेबी फीडिंग के समय ये आउटफिट आपके काम आएंगे.
* इस समय आप लॉन्ग मैक्सी ड्रेस, शर्ट, गाउन, अनारकली, लॉन्ग कुर्ता आदि ख़रीद सकती हैं.
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ भीड़ में लोगों ने की छेड़खानी की सारी हदें पार (6 Bollywood Actress Sexually Harassed In Public)
स्मार्ट टिप्स
* प्रेग्नेंसी में फुटवेयर कंफर्टेबल होने ज़रूरी हैं. इस समय हील्स पहनने से बचें. यदि हील्स पहनना ज़रूरी हो तो वेजेस ट्राई करें.
* स्टैपी सैंडल, स्लिपऑन, मोजड़ी, कोल्हापुरी चप्पल आदि ट्राई कर सकती हैं.
* ज्वेलरी भी हैवी न पहनें. इससे आपको असहजता महसूस हो सकती है.
* हैवी मेकअप से भी बचें. सॉफ्ट मेकअप में आप ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
- कमला बडोनी