जब भी बात घरेलू हिंसा की आती है तो हमें लगता है कि निम्न आय वर्ग में यह होता है जहां पति शराब पी के अपनी पत्नी पर हाथ उठाता है और क्योंकि ये लोग ना तो जागरुक होते हैं और ना ही पढ़े लिखे इसलिए यह सब झेलते हैं.
लेकिन सच तो कुछ और ही है क्योंकि बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस भी यह दर्द झेल चुकी हैं. आइए जाने इनके बारे में.
ज़ीनत अमान: संजय ख़ान और इनके प्यार के क़िस्से जितने मशहूर हुए थे उतनी ही सुर्खियाँ बटोरीं थीं इस खबर ने भी जब संजय ने पांच सितारा होटेल में ज़ीनत पर हाथ उठाया था. कहा जाता है कि ज़ीनत संजय की एक पार्टी के दौरान अचानक वहाँ पहुंच गईं और यहां संजय की पत्नी भी थीं. संजय नहीं चाहते थे कि ज़ीनत से वो इस वक़्त बात करें और दोनों में बहुत बहस हुई. इस बहस का अंत हिंसा के साथ हुआ जहां संजय की पिटाई से ज़ीनत की आंख तक ख़राब हो गई थी जिसका उनके फ़िल्मी करियर पर बुरा असर हुआ था. इसके बाद ज़ीनत ने संजय से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे लेकिन वो ज़ख़्म ज़ीनत के साथ अब तक बना हुआ है. हालाँकि ज़ीनत ने जब मज़हर खान से शादी की तब भी उन्हें पति की तरफ़ से इसी तरह की तकलीफ़ झेलनी पड़ी थी.
श्वेता तिवारी: राजा चौधरी के हिंसक व्यवहार के बारे में सभी वाक़िफ़ हैं. कई बार वो खबरों में आ चुके हैं. श्वेता के साथ भी वो मार पिटाई करते थे और इसी आधार पर दोनों का तलाक़ भी हुआ. यहां तक कि बिग बॉस शो में भी सभी ने राजा के ग़ुस्से को देखा था. वो पत्रकारों के साथ भी शराब के नशे में हिंसा पे उतर आते थे.
ऐश्वर्या राय: कोई सोच सकता है कि मिस वर्ल्ड को कभी इस तरह की यातनाएँ झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन ऐश ने खुद जब इस बात का ख़ुलासा कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में किया तो सबको यक़ीन आ गया. सलमान खान के साथ जब ऐश रिश्ते में थीं तब उन्हें यह झेलना पड़ा था. एक अवार्ड फंक्शन के दौरान भी रात के समय ऐश को जब सबने चश्मा पहने देखा तो सब सकते में आ गए थे. सलमान की मार के निशान उनकी आँखों में थे जिसे छिपाने के लिए ऐश ने चश्मा पहना था.
युक्ता मुखी: ऐश की तरह ही ये भी मिस वर्ल्ड जीत चुकी हैं लेकिन इन्होंने भी अपने पति प्रिंस तूली पर हिंसा व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनकी शादी भी इसी वजह से टूटी.
करिश्मा कपूर: कौन सोच सकता है कि कपूर ख़ानदान की बेटी को यह सब झेलना पड़ेगा लेकिन करिश्मा ने अपने पति संजय व अपनी सास पर आरोप लगाए थे कि वो उनके साथ मार पिटाई करते थे. यही वजह थी कि करिश्मा ने संजय से तलाक़ लिया.
रति अग्निहोत्री: अपने ज़माने की हॉट एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री, जिन्होंने अपनी पहली ही फ़िल्म एक दूजे के लिए से सफलता के नए रेकॉर्ड स्थापित किए, वो भी इस समस्या से जूझ चुकी हैं. रति ने अनिल विरवानी से साल 1985 में शादी की और उनका 2015 में तलाक़ हुआ जिसकी वजह थी घरेलू हिंसा. रति ने अपने पति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया था कि वो उनके साथ काफ़ी मार पिटाई करते हैं और उन्हें टोर्चर भी करते हैं.
दीपशिखा: टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी पति केशव अरोड़ा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की थी कि केशव ने उनसे पैसे मांगे और ना देने पर उन्हें इतना पीटा कि वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं. केशव से दीप की दूसरी शादी से, इससे पहले जीत उपेंद्र से उन्होंने शादी की थी.
डिंपी: राहुल महाजन पर डिंपी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और ऐसा ही मामला राहुल की पहली शादी के समय भी प्रकाश में आया था कि वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ मार पिटाई करते हैं. डिंपी और राहुल की शादी एक रियलिटी शो के ज़रिए हुई थी लेकिन बाद में डिंपी ने कहा कि राहुल बाहर से जैसे दिखते हैं अंदर से वैसे नहीं. वो बेहद क्रूर हैं.
रुचा गुजरती: छोटे पर्दे का यह मशहूर नाम उस वक़्त और ज़्यादा सुर्खियों में आया जब रुचा मेन अपने पति पे मार पीट का आरोप लगाया और ससुराल वालों पर भी उन्हें तंग करने की बात कही.
ये मामले भी खबरों का हिस्सा बने
- रणवीर शौरी पे पूजा भट्ट के साथ मार पिटाई की बात सामने आई थी. कहा जाता है कि इसी के चलते पूजा के भाई राहुल भट्ट ने रणवीर को पीट डाला था.
- कंगना रनौत जब आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में थीं तब वो भी इसी तरह हिंसा का शिकार हुई थीं और इसी के चलते दोनों का रिश्ता भी टूटा था.
- कहा जाता है की सूरज पंचोली भी जिया के साथ मार पिटाई करते थे.
- सुनने में आता है कि सलमान खान अपनी पूर्व प्रेमिका सोमी अली के साथ हिंसक व्यवहार किया करते थे.
- टीवी अदाकारा चाहत खन्ना ने भी पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
- प्रत्युषा बनर्जी भी राहुल को डेट करने से पहले एक ऐसे ही रिश्ते में थीं जहां उन्हें मार पिटाई झेलनी पड़ती थी.
- विवियन डिसेना और वाहबिज़ के तलाक़ के पीछे भी यही वजह बताई गई थी.
- यहां तक कि रश्मि देसाई और नंदीश के तलाक़ का कारण भी घरेलू हिंसा था यह सुनने आया था और खुद रश्मि ने एक इंटरव्यू में इस बात की ओर इशारा किया था.