बॉलीवुड के यंग और हॉट म्यूज़िक सिंगर-कंपोजर शेखर(Shekhar Ravjiani) हो गए हैं 40 साल के. आज शेखर मना रहे हैं अपना जन्मदिन. विशाल-शेखर की जोड़ी फिल्म झंकार बीट्स के बाद फेमस हुई थी. इसके बाद इस जोड़ी ने कई हिट नंबर्स दिए हैं. शेखर का पूरा नाम शेखर रवजियानी है. शेखर ने हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि मराठी और तेलुगु में भी म्यूज़िक कंपोज़ किए हैं. 29 नवंबर को गुजरात के कच्छ में जन्मे शेखर के म्यूज़िक के पैशन को उनके पिता ने समझा और उनका साथ दिया. शेखर ने उस्ताद नियाज़ अहमद खान से संगीत की तालीम ली. सा रे गा मा पा में बतौर कंटेस्टेंट शेखर ने भाग लिया था और उसके बाद उन्होंने फिल्म प्यार में कभी कभी में अपना पहला गाना कंपोज़ किया. मेरी सहेली (MERI SAHELI) की तरफ़ से शेखर को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
आइए, देखते हैं शेखर के कुछ बेहतरीन गाने.
फिल्म- प्यार में कभी कभी
https://www.youtube.com/watch?v=A11CUZfZpxo
फिल्म- आई हेट लव स्टोरीज़
https://www.youtube.com/watch?v=34qpusLsLdk
फिल्म- नीरजा
https://www.youtube.com/watch?v=vkVUg-KcCMM
फिल्म- बचना ऐ हसीनों
https://www.youtube.com/watch?v=GKyMgyNsRKI
फिल्म- टैक्सी नंबर 9211
https://www.youtube.com/watch?v=dd9Dqm05wr8