Close

टॉप 4 मोस्ट रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन (top 4 most romantic honeymoon destination)

best honeymoon destinations शादियों का सीज़न चल रहा है. ऐसे में लाज़मी है कि अपनी स्वीटहार्ट को आप किसी स्पेशल जगह ले जाना चाहते हों. आप सोच रहे होंगे कि आपका हनीमून डेस्टिनेशन कुछ ऐसा हो कि ताउम्र आपकी पार्टनर को याद रहे. तो चलिए, हम बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जो आपके हनीमून को बना देंगे बेहद रोमांटिक और ख़ास. best honeymoon destinations उदयपुर सर्दी की सुहानी धूप के साथ उदयपुर का नज़ारा और भी आकर्षक हो जाता है. उदयपुर घूमने का सही मौसम यही है. ख़ूबसूरत महल और झीलों के इस शहर का नज़ारा तब और ख़ास हो जाता है, जब आपके हाथों में पार्टनर का हाथ हो. कैसे जाएं? दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर आदि से आप सीधे उदयपुर के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. इसके साथ ही देश के दूसरे शहरों से ट्रेन की सुविधा भी है. best honeymoon destinations यह भी पढ़ें: करें देश के 10 प्रमुख हिल स्टेशन की सैर क्या देखें? झीलों और महलों के इस शहर में ऐसी बहुत-सी जगहें हैं जिन्हें आप अपनी यादों के एल्बम में कैद कर सकते हैं. दुनिया के सबसे रोमांटिक पैलेस में से एक उदयपुर लेक पैलेस की सैर करना न भूलें. पार्टनर के साथ गुलाब बाग में दो पल ज़रूरी बैठें. पिचोला झील के किनारे बना उदयपुर सिटी पैलेस भागदौड़ से दूर आपको सुख और चैन का एहसास दिलाएगा. कहां से करें शापिंग? इतने सालों बाद पार्टनर के साथ इस रोमांटिक जगह पर घूमने का मज़ा शॉपिंक के साथ दुगुना हो जाता है. आप इन जगहों से शॉपिंग कर सकते हैं. उदयपुर का क्लॉक मार्केट गोल्ड, सिल्वर, कॉपर आदि से बनी आकर्षक वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है. एम्ब्रॉयडरी, टेक्स्टाइल आदि वस्तुएं ख़रीदने के लिए लेक पैलेस रोड पर शॉपिंग करना न भूलें. हैंडीक्राफ्ट्स के लिए जगदीश टेम्पल स्ट्रीट मार्केट ज़रूर जाएं. कपड़ों की ख़रीददारी के लिए आप घंटा घर मार्केट जा सकते हैं. best honeymoon destinations औली समुद्र से 9 हज़ार फीट की उंचाई पर बसा औली उत्तराखंड का बेहद आकर्षक पर्यटन स्थल है. कुछ लोग सालभर इंतज़ार करने के बाद ठंड के मौसम में औली घूमने का प्लान बनाते हैं. आप भी अगर प्रकृति की गोद में बर्फ की चादर पर बैठकर दो पल बिताना चाहते हैं, तो औली आपके लिए बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन है. पूरी दुनिया में औली स्कीइंग के लिए मशहूर है. कैसे जाएं? औली जाने के लिए सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांटरोड है. इसके अलावा आप ट्रेन से भी औली जा सकते हैं. हरिद्वार सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है. best honeymoon destinations क्या देखें? त्रिशूल पीक यहां के आकर्षण का केंद्र है. औली स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है. अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्कीइंग और टेलीमार्क स्कीइंग का आनंद लेना न भूलें. एशिया की सबसे लंबी केबल कार औली में ही है. बर्फिले मौसम में इसका आनंद लेना न भूलें. नंदा देवी नेशनल पार्क ज़रूर देखें. जोशीमठ ट्रैकिंग भी आकर्षण का केंद्र है. कहां से करें शॉपिंग? औली से लौटते व़क्त आप जोशीमठ के लोकल बाज़ार से वुलन कैप्स, ब्लैंकेट्स, शॉल आदि ख़रीद सकते हैं. best honeymoon destinations हवाई दुनिया के बड़े और आकर्षक हनीमून डेस्टीनेशन में से हवाई एक है. यह जगह कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. ट्रॉपिकल बीचेस, जंगल, सर्फिंग, लक्ज़ीरियस होटल आदि चीज़ें हवाई को और जगहों से अलग करती हैं. कैसे जाएं? हवाई जाने के लिए आप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बैंग्लोर आदि जगहों से फ्लाइट द्वारा पहुंच सकते हैं. best honeymoon destinations यह भी पढ़ें: टॉप 4 पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन क्या देखें? हवाई का सबसे व्यस्त आईलैंड ओआहू घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है. पार्टनर के साथ माउई जाना न भूलें. पूरी तरह से प्रकृति की गोद में समाई माउई में जगह-जगह वाटरफॉल और हरियाली इसके आकर्षण का केंद्र है. वॉलकेनो लेशनल पार्क देखने के लिए बिग आईलैंड ज़रूर जाएं. काउआई में हेलीकॉप्टर विज़िट करना न भूलें. हवाई के बीचेज़ दुनिया के रोमांटिक बीचेज़ में माने जाते हैं. ऐसे में बीचेज़ पर घूमने ज़रूर जाएं. कहां से शॉपिंग करें? हवाई के वाईकीकी इंटरनेशनल मारकेट में ख़रीददारी करने का चांस मिस न करें. यहां की लोकल चीज़ों की शॉपिंग आपके लिए बेहतर होगी. हैंडीक्राफ्ट से लेकर फाइन आर्ट तक हर तरह की वस्तुएं यहां आपको मिलेंगी. best honeymoon destinations पेरिस फ्रांस की राजधानी पेरिस किसी स्वप्न लोक की तरह है. शहर के बीच में बहती सोन नदी और उसके किनारे पर खड़ा एफिल टावर दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. पेरिस को फैशन की राजधानी माना जाता है. फैशन की शुरुआत यहीं से होती है. कैसे जाएं? दिल्ली, मुंबई, बैंग्लोर, चेन्नई आदि बड़े शहरों से फ्लाइट की सीधे सुविधा है. क्या देखें? एफिल टावर की झलक के बिना पेरिस टूर की कल्पना भी नहीं की जा सकती. सैकड़ों तरह के फूल और पौधों की सुंदरता वाला ट्यूलेरी गार्डन घूमने ज़रूर जाएं. दुनिया का सबसे बड़ा चित्र संग्रहालय लूब्रु देखने ज़रूर जाएं. best honeymoon destinations कहां से शॉपिंग करें? आर्टिस्टिक ज्वेलरी और डेकोर आइटम्स की शॉपिंग के लिए बेस्टील आर्ट मार्केट प्रसिद्ध है. डिज़ाइनर कपड़ों और एक्सेसरीज़ के लिए कैनल सेंट मार्टीन मार्केट जाएं. कुछ एंटीक और सेकंडहैंड चीज़ों की ख़रीददारी के लिए आप फ्ली मार्केट जा सकते हैं.

- श्वेता सिंह 

अधिक ट्रैवल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें: Travel Articles

Share this article