Birthday Special: उदित नारायण हुए 61 साल के, आज भी आवाज़ में वही जादू (Top 10 Songs: Happy Birthday Udit Narayan)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
उदित नारायण (Udit Narayan) आज हो गए हैं 61 साल के, लेकिन उनकी जादुई आवाज़ का नशा आज भी वैसा ही है. हमेशा मुस्कुराते रहने वाले उदित नारायण ने बॉलीवुड (Bollywood) को कई रोमांटिक गाने दिए हैं. 1 दिसंबर 1955 को नेपाल में एक मिडल क्लास ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ. कम उम्र में ही उन्होंने ये तय कर लिया था कि वो एक प्लेबैक सिंगर बनेंगे, लेकिन प्लेबैक सिंगर बनने का ये सफ़र आसान नहीं था. स्ट्रगल के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई छोटे बजट की फिल्मों के लिए भी गाने गाए. साल 1988 में उनके करियर में आया एक अहम् मोड़ जब उन्हें फिल्म कयामत से कयामत तक में गाने का मौक़ा मिला और पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा... गाने से उन्हें मिली बॉलीवुड में पहचान. इसके बाद एक के बाद एक 36 भाषाओं में उन्होंने लगभग 30,000 गाने गाए. साल 2009 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की तरफ़ से उदित नारायण को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आइए, इस मौक़े पर देखते हैं उनके 10 सुपरहिट गानें.फिल्म- कयामत से कयामत तक
https://www.youtube.com/watch?v=FEvBiayarlc
फिल्म- वीर-ज़ारा
https://www.youtube.com/watch?v=m6Y8xEfyXTs
फिल्म- जो जीता वही सिकंदर
https://www.youtube.com/watch?v=bRUzf7LgjLM
फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
https://www.youtube.com/watch?v=2FxMqg-VWPc
फिल्म- डर
https://www.youtube.com/watch?v=-klQkGJEsIg
फिल्म- राजा हिंदुस्तानी
https://www.youtube.com/watch?v=r7cUMWxS6Xo
फिल्म- दिल तो पागल है
https://www.youtube.com/watch?v=kOvXnRCo1xo
फिल्म- पापा कहते हैं
https://www.youtube.com/watch?v=_IcVb6hFhPs
फिल्म- कभी हां कभी ना
https://www.youtube.com/watch?v=4bIQNbHofs0
फिल्म- मोहरा
https://www.youtube.com/watch?v=DdGC7MRpYIo