Link Copied
हैप्पी बर्थडे हेलन, बॉलीवुड की पहली कैबरे क्वीन के टॉप 10 गाने (Top 10 songs: Happy Birhday Helen)
बॉलीवुड की कैबरे क्वीन हेलन (Helen) आज हो गई हैं 78 साल की. 21 नवंबर 1938 को म्यांमार में जन्मीं हेलन ने बॉलीवुड में कैबरे और बैले की शुरुआत की. हेलन के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना आसान नहीं था. सेकंड वर्ल्ड वॉर में पिता को खोने के बाद हेलन और उनका परिवार भारत आ गया. परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से हेलन को पढ़ाई छोड़ कर रुख करना पड़ा बॉलीवुड का. फिल्मों में पहले हेलन को ग्रुप में डांस करने का मौक़ा मिला और 1953 में फिल्म अलिफ लैला में उन्हें मिला सोलो डांस. हेलन को बॉलीवुड में पहचान मिली फिल्म हावड़ा ब्रिज के गाने चिन चिन चू... से. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट नंबर्स बॉलीवुड को दिए. डांस के मामले में हेलन का कोई सानी नहीं था. साल 1981 में सलीम खान से शादी करके वो हेलन रिचर्डसन खान बन गईं और शादी के कुछ सालों बाद दोनों ने अर्पिता को गोद लिया.
मेरी सहेली (MERI SAHELI) की ओर से हेलन को जन्मदिन (Birthday) की ढेरों शुभकामनाएं.
हेलन का बर्थडे उनके डांस नंबर्स के बिना पूरा नहीं हो सकता है, आइए देखते हैं उनके टॉप 10 गाने.
फिल्म- हावड़ा ब्रिज (1958)
https://www.youtube.com/watch?v=cQjXKdyp_wM
फिल्म- कारवां (1971)
https://www.youtube.com/watch?v=DBCZWNfoR3k
फिल्म- शोले (1975)
https://www.youtube.com/watch?v=6PCxTGZynpo
फिल्म- तीसरी मंज़िल (1966)
https://www.youtube.com/watch?v=G1Xh5CBRxG4
फिल्म- मेरे जीवन साथी (1972)
https://www.youtube.com/watch?v=kdJZQCOACN0
फिल्म- इंतकाम (1969)
https://youtu.be/XMueQRVqFBE
फिल्म- डॉन (1978)
https://www.youtube.com/watch?v=ahf1OL6rFdk
फिल्म- इंकार (1978)
https://www.youtube.com/watch?v=1zpVFJw0s8A
फिल्म- अनामिका (1973)
https://www.youtube.com/watch?v=70nTDB5M-Es
फिल्म- मदहोश (1974)
https://youtu.be/tJWz4bmfoHI