Close

टॉप 10 डेकोर आइडियाज़ (Top 10 Decor Ideas)

Top Decor Ideas होम डेकोर (Home Decor) के लिए ज़रूरी नहीं पूरे घर का रेनोवेशन कराया जाए. कुछ टिप्स (Tips) फॉलो करके भी आप घर को दे सकते हैं मॉडर्न लुक. आइए जाने कैसे? Top Decor Ideas 1) यलो है इस साल का ट्रेंडी कलर, इसलिए यलो कलर को अपने घर में ख़ास जगह दें. 2) इंडिगो कलर आपके घर को देगा बोल्ड लुक. इस कलर की ख़ासियत है कि ये मॉडर्न भी नज़र आता है और क्लासी भी. Top Decor Ideas 3) बेज कलर इस साल भी फैशन में है. बेज कलर की ख़ासियत है कि इस रंग के साथ हर कलर मैच हो जाता है यानी बेज कलर के साथ आप किसी भी कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. 4) हैंडीक्राफ्ट यानी देशभर की कारीगरी से यदि आप अपना घर सजाते हैं, तो आपका घर सबसे अलग, सबसे ख़ूबसूरत नज़र आएगा. Top Decor Ideas 5) वेल्वेट फैब्रिक इस साल होम डेकोर में काफ़ी पसंद किया जा रहा है. आप भी वेल्वेट के कुशन, कर्टन, सोफा कवर आदि से घर सजा सकती हैं. Decor Ideas 6) यदि आपका घर छोटा है, तो आप स्लीक डेकोर आइटम्स से घर सजाएं. स्लीक डेकोर एक्सेसरीज़ से घर बड़ा और मॉडर्न नज़र आएगा. और भी पढ़ें: घर को सजाते समय न करें ये 6 ग़लतियां (6 Mistakes To Avoid When Decorating Your Home) 7) यदि आपको स्लोगन अच्छे लगते हैं, तो आप इन्हें अपने होम डेकोर में शामिल कर सकती हैं. 8) फ्लोरल डेकोर हमेशा फैशन में रहता है. यदि आपको होम डेकोर के लिए कोई थीम नहीं सूझ रही है, तो बेझिझक फ्लोरल डेकोर से अपना घर सजाएं. 9) जहां भी घूमने जाएं, वहां की पारंपरिक और ख़ास चीज़ें घर के लिए ज़रूर ख़रीदें. इससे आपके घर में वो चीज़ें होंगी जो और किसी के पास नहीं हैं. ऐसा करने से आपका घर सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएगा. Top Decor Ideas 10) यदि आपके घर में पुरानी आलमारी, लैंप, कुर्सी, झूला आदि हैं, तो उसे फेंकें नहीं, बल्कि उन्हें ब्राइट कलर से पेंट करके नए अंदाज़ से घर सजाएं. ऐसा करने से आपका घर आर्टिस्टिक नज़र आएगा. और भी पढ़ें: 10 इनोवेटिव डेकोर आइडियाज़ (10 Innovative Decor Ideas)

Share this article