- कहीं भी जाने से पहले अपने दोस्तों से बात करें. लोगों से पूछें। हो सकता है जिस जगह आप जा रहे हों, वहां वे पहले ही जा चुके हों. ऐसे में वे आपको बेहतर तरीके से गाइड करेंगे.
- अगर आप बजट ट्रिप पर जा रहे हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि आपको कुछ अडजस्टमेंट करने ही होंगे. हो सकता है कि आपको कुछ मुश्किलें पेश आएं लेकिन घूमने का मजा भी इसी में है. वरना आराम तो हम सभी अपने घरों में भी करते ही हैं. आपको कुछ नया सीखने और देखने को मिलेगा, इस सोच के साथ ही घर से बाहर निकलें।
- आजकल एक नया ट्रेंड चला है. लोग ट्रैवल पर जाते हैं और वहां किसी लोकल ट्रांसपोर्ट, कैब या बस लेने की जगह खुद ही ड्राइव कर के जगह को अच्छे से एक्सप्लोर कर लेते हैं. हर अच्छी सिटी या देश में कार, साइकिल या मोटर साइकिल को हायर कर के पूरा शहर घूमा जा सकता है. इसके लिए कुछ रेंट देना होता है. आजकल तो गूगल मैम होने की वजह से किसी जगह जाना है इसके लिए गाइड की ज़रूरत भी नहीं होती. इसलिए आप पूरा शहर अकेले ही घूम सकती हैं. वैसे आपके साथ अगर आपकी फैमिली है तो आप कार ही हायर करें और अगर आप सोलो ट्रिप पर हैं तो आपके लिए बेस्ट होगा कि आप साइकिल से ट्रैवल करें। साइकिल का रेंट देने के बाद आपको इसमें फ्यूल भरवाने के पैसे भी बचा सकती हैं.
- होटल बुकिंग के दौरान भी आप पैसे बचा सकती हैं. बस आपको थोड़ी स्मार्टनेस दिखानी होगी. दरअसल ऐसी बहुत सारी ऐप्स हैं जो आपको फर्स्ट बुकिंग पर कुछ डिस्काउंट देती हैं. इतना ही नहीं आप होटल के अलावा ट्रस्ट द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस में भी रुक सकती हैं. कुछ शहरों और टूरिस्ट प्लेसेस में पेइंग गेस्ट की सुविधाएं भी होती हैं. यह होटल के रेंट से काफी कम पैसे में बुक हो जाते हैं. तो अगली ट्रिप पर जाएं तो रहने के लिए जगह बुक करने से पहले इस टिप को न भूलें.
- आप जब ट्रिप पर जाएं तो कोशिश करें कि वहां की लोकल डिश खाएं. लोकल डिश ब्रांडेड होटल में मिलने वाले फूड से काफी सास्ती होती है और इससे आपको एक नए टेस्ट का एक्सपीरियंस भी हो जाएगा.
- अगर पैसे बचाने हैं तो शॉपिंग को लिस्ट से हटा दीजिए. आज कल हर सामान ऑनलाइन उपलब्ध है और अगर कुछ बहुत ही ज़रूरी सामान खरीदना है तो उसे भी बिना बारगेन किए मत खरीदिए. ये भी पढ़ेंः 10 एेसे ट्रैवलिंग टिप्स, जो हर किसी को जानने चाहिए
Link Copied