कहते हैं फ़ैशन (fashion) वही होता है जो हर पल बदलता रहता है… हर दिन कुछ नया और ख़ास… लेकिन कुछ स्टाइल (style) ऐसे भी हैं जो इस ट्रेंड सेपरे हैं और वो हमेशा इन रहते हैं. वो हर सीज़न में हॉट रहते हैं. चाहे सालों पहले हो या अब… वो ट्रेंड (trend) में हमेशा बने रहते हैं. ऐसे में फ़ैशनेबल दिखने के लिए इस स्टाइल्स को अपने लुक और वॉर्डरोब में हमेशा रखें.
जींस: जींस यानी डेनिम कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होता. हां, उसके कट और स्टाइल ज़रूर बदलते रहते हैं. कभी बैगी, कभी बूटकट,कभी स्लिम फ़िट, स्किनी तो कभी स्ट्रेट. ऐसे में भी स्ट्रेट कट हमेशा इन रहता है. जब भी कन्फ़्यूज़ हों जींस पहन लो और स्टाइलिशदिखो.
एलबीडी: पार्टी में जाना हो या डिनर डेट पर… अगर आप सोच में हो कि कैसे ट्रेंडी दिखें तो एलबीडी यानी लिटल ब्लैक ड्रेस पहन लें. इसेहमेशा अपने वॉर्डरोब में रखें. ये बेहद स्टाइलिश लगती है.
पोल्का डॉट्स: एक वक्त था जब ब्लैक पर वाइट या फिर वाइट पर ब्लैक पोल्का डॉट्स काफ़ी हॉट ट्रेंड थे. ब्लैक एंड वाइट फ़िल्मों सेलेकर 70-80 तक की फ़िल्मों में एक्ट्रेसेस इसे पहने नज़र आती थीं और एक आज का दौर है, अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ़तक इस स्टाइल को एंडॉर्स करती दिखती हैं. आज ये भले ही अलग-अलग कलर्स में भी वेरायटी के साथ दिखता है लेकिन आज भीसबसे ज़्यादा हिट और हॉट तो वही बॉबी का ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट ही है. इसे पहनकर आप कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं लगेंगी.
साड़ी: साड़ी एक तरह से आपका सुरक्षा कवच है. अगर आपको कुछ नहीं सूझ रहा तो साड़ी पहन लें. साड़ी का ट्रेंड सदियों से था, हैऔर सदियों तक रहेगा. ब्लाउज़ के पैटर्न और डिज़ाइन से आप इनका लुक ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक बना सकती हैं. साड़ी ड्रेपिंगस्टाइल से भी आप अलग लुक्स क़्रिएट कर सकती हैं.
डेनिम जैकेट: जैकेट्स के स्टाइल भले ही बदलते हों पर डेनिम जैकेट हमेशा इन रहते हैं. इनको ज़रूर रखें.
रिस्ट वॉच: ये आपको क्लासी लुक देती हैं और हर सीज़न में मनपसंद एक्सेसरी होती हैं.
पेंसिल स्कर्ट: ये भी हमेशा इन रहती हैं, इसलिए इनको भी अपने वॉर्डरोब में रखें. आप इनको फ़ॉर्मल शर्ट या टी शर्ट और ब्लेज़र के साथपेयर कर सकती हैं.
ब्लेज़र: ब्लेज़र्स को कभी इग्नोर न करें. ये आपके सिम्पल लुक में क्लास ऐड कर सकते हैं. ब्लैक ब्लेज़र हमेशा रखें. ये कभी भी आउटऑफ़ ट्रेंड नहीं होता.
स्टोल: स्कार्फ़ या स्टोल से आप अपनी सिम्पल बेसिक टी शर्ट को फ़ॉर्मल लुक दे सकती हैं. इनको ज़रूर रखें, क्योंकि ये हर सीज़न मेंइन होते हैं.
बेसिक टी शर्ट: ये हमेशा ट्रेंड में रहती हैं और इनके बिना आपका काम भी नहीं चल सकता.
स्ट्राइप्स: पोल्का डॉट्स की तरह ही स्ट्राइप्स भी काफ़ी ट्रेंडी और हॉट स्टाइल है और ये भी उतना ही पॉप्युलर है इसलिए कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन या स्टाइल नहीं होता.
स्पोर्ट्स शूज़: ये भी कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होते. वैसे भी ये बड़े काम के हैं. रनिंग से लेकर आपको कैज़ुअल लुक देने तक में येकाम आते हैं. कम्फ़र्टेबल तो ये होते ही हैं.
स्ट्रेट कुर्ती: भले ही अनारकली या गाउन का फ़ैशन व ट्रेंड बदलता रहे लेकिन ये यानी स्ट्रेट कुर्ती हमेशा फ़ैशन में रहती हैं. ब्लैक औरवाइट कुर्ती के अलावा प्रिंटेड कुर्ती भी हर सीज़न में ट्रेंडी लगती हैं.
स्वेटशर्ट: माना ये सर्दी के सीज़न में ज़्यादा काम आती हैं लेकिन ये कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होती. ये काफ़ी कूल भी लगती हैं, इसलिए स्टाइल में रहना है तो स्वेटशर्ट को हमेशा रखें.
फ़्लैट्स: हील्स, वेजेज़ और भी कई तरह के फ़ुटवेयर बदलते रहते हैं लेकिन फ़्लैट्स का ट्रेंड कभी नहीं बदलता. इनका कम्फ़र्ट ही लगताहै इनको हमेशा ट्रेंड में बनाए रखता है.
कोल्हापुरी चप्पल: आप किसी भी ज़माने की बात कर लें कोल्हापुरी का ट्रेंड आपको हर युग में मिलेगा. आज भी इनको पहनने का एकअलग ही स्वैग है और ये काफ़ी स्टाइलिश भी लगती हैं. ये कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होतीं और आजकल तो ये कई मॉडर्नवेरिएशन और स्टाइल के साथ मिलती है.