16 साल की TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिया की आत्महत्या ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर सिया ने आत्महत्या क्यों की? क्या धमकियों से परेशान होकर सिया कक्कड़ ने आत्महत्या की? पुलिस सिया कक्कड़ की आत्महत्या की जांच कर रही है और सिया के माता-पिता ने सिया की मौत के बारे में पुलिस को ये जानकारी दी.
आखिर सिया कक्कड़ ने आत्महत्या क्यों की?
16 साल की TikTok स्टार सिया कक्कड़ की आत्महत्या उनका पूरा परिवार सदमे में है. हालांकि अभी तक सिया की आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस को सिया के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. पुलिस ने सिया के कमरे से उसका मोबाइल, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं, इनसे शायद काफी कुछ पता चल जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिया डिप्रेशन में थी, लेकिन उसे किस बात का डिप्रेशन था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
क्या धमकियों से परेशान होकर सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या?
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर थी. उनके टिकटॉक पर 11 लाख फॉलोवर्स थे. इंस्टाग्राम पर भी सिया के फॉलोवर्स बहुत ज्यादा थे. ख़बरों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सिया को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं. तो क्या धमकियों से परेशान होकर सिया कक्कड़ ने आत्महत्या की? इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. सिया के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. सिया की आत्महत्या की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सिया की आत्महत्या ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद ये सवाल सबको परेशान किए जा रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र के युवा आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? सफलता पाने के बाद भी ऐसी क्या चीज़ है, जो उन्हें मौत के मुंह में धकेल रही है? क्यों सफल कलाकारों को धमकियां मिल रही हैं. आखिर ये काम कौन लोग कर रहे हैं?
TikTok स्टार सिया कक्कड़ सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो शेयर करती थी और उनके फैन्स उनके डांस वीडियो को बहुत पसंद करते थे, इसीलिए सिया सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर हो गई थी.
सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर थी सिया कक्कड़
बता दें कि सिया अपने परिवार के साथ रहती थी. सिया को एक्टिंग और डांस का बेहद शौक था इसलिए वो पिछले कई सालों से डांस के वीडियो बना रही थी. सिया के वीडियो टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी बहुत पॉप्युलर थे. 16 साल की TikTok स्टार सिया कक्कड़ की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से उनके फैन्स भी बहुत दुखी हैं और वे भी सिया की आत्महत्या की वजह जानना चाहते हैं.
16 साल की TikTok स्टार सिया कक्कड़ की आत्महत्या पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.