बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त एक्शन, दमदार एक्टिंग और शानदार डांस मूव्स से अपनी खास जगह बनाने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले टाइगर अक्सर अपने वर्कआउट के टाइम की फोटोज़ शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़े अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करने से नहीं चूकते हैं.
![Tiger Shroff](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/07/टाइगर-1-796x800.png)
टाइगर ने डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इन फोटोज़ में वो काफी ज़्यादा हैंडसम और चार्मिंग दिख रहे हैं. फोटोज़ को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'डब्बू रतनानी कैलेंडर से एक्सक्लूसिव आउटटेक.' ये भी पढ़ें : लगान फेम रघुवीर यादव की पत्नी ने लगाया उनपर ये गंभीर आरोप, मुश्किल से कट रही है ज़िंदगी (Lagaan Fame Raghuveer Yadav’s Wife Made This Serious Allegation On Him, Life Is Being Cut Hard)
![Tiger Shroff](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/07/टाइगर-2-1-797x800.png)
इन मोनोक्रोम फोटोज़ में टाइगर ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्होंने अपनी ये तस्वीरें शेयर की, ये वायरल होने लगी. फैंस का रिएक्शन तेजी से आने लगा. हर कोई उनकी जमकर तारीफ करने में लगे हैं. ये भी पढ़ें : रणबीर-आलिया को लेकर KRK ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल (KRK Made A Big Prediction About Ranbir – Alia, There Was A Ruckus On Social Media)
![Tiger Shroff](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/07/टाइगर-2-797x800.png)
बता दें कि टाइगर से पहले फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए सनी लियोनी, विद्या बालन, कृति सेनन और कियारा आडवाणी जैसी एक्ट्रेस के अलावा रितिक रौशन और कार्तिक आर्यन भी फोटोशूट करवा चुके हैं. हाल ही में रितिक रौशन ने भी अपने फोटोशूट की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी. अब टाइगर श्रॉफ अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीत रहे हैं. ये भी पढ़ें : बिहारी भाषा में ‘कोई मिल गया’ का ये गाना गाकर छा गए ऋतिक रोशन, खुद शेयर किया ये मजे़दार वीडियो (Hritik Roshan Stunned By Singing This Song Of ‘Koi Mil Gaya’ In Bihari Language, Himself Shared This Funny Video)
![Tiger Shroff](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/07/टाइगर-4-636x800.png)
टाइगर के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द उनकी फिल्म 'गणपत' आने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) नज़र आने वाली हैं. फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल (Vikas Bahl) हैं और इसका निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट, वशु भगनानी और गुड कंपनी साथ मिलकर कर रही है. ये भी पढ़ें : OMG : तो इसलिए नोरा फतेही ने किया था टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ को रिजेक्ट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप (OMG : That’s Why Nora Fatehi Rejected Tiger Shroff’s ‘Ganpat’, You Will Be Surprised To Know The Reason)
![Tiger Shroff](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/07/टाइगर-5-639x800.png)
फिल्म 'गणपत' के अलावा उनकी 'हीरोपंती 2' भी जल्द ही आने वाली है. इसमें टाइगर के अपोज़िट तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल प्ले करती नज़र आएंगी. ये फिल्म साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. वो आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नज़र आए थे. वहीं उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके और दिशा पाटनी (Disha Patani) के बीच अफेयर की खबरें चर्चा में बनी रहती हैं.