एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे जानते हैं उनकी दिल की बात.
- मैं और अक्षय कुमार अलग-अलग पीढ़ियों के हैं. यदि लोग उनसे मेरी तुलना करते हैं, तो मेरे लिए यह गर्व की बात है.
- ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. मैं ख़ुशनसीब हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौक़ा मिला.
- मुझे बचपन से ही स्पोर्ट्स का बेहद शौक था. लगातार खेलने के कारण ही मेरे ज़िंदगी में फिटनेस का बहुत महत्व रहा है.
- छोटेपन से ही इतना एक्टिव रहा हूं कि जब तक मैं अपनी एनर्जी भरपूर यूज़ नहीं कर लेता, तब तक सो नहीं पाता. इसी वजह से स्कूली दिनों से ही वर्कआउट और खेलना बहुत रहा.
- मुझे बेहद ख़ुशी होती है जब मुझे एक्शन हीरो के रूप में पहचाना जाता है. आज कंप्टीशन इतना है कि ऐसे में आप अपनी एक अलग इमेज बनाते हो, तो वो एचीवमेंट ही है.
- मेरे पिता ने मुझे और मेरी बहन को इतना बढ़िया बचपन दिया है कि मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा.
- सुभाष घई जी बेमिसाल निर्देशक हैं. उन्होंने पापा को स्थापित किया था. मैं भविष्य में उनके साथ ज़रूर काम करना चाहूंगा.
- मेरी बहन कृष्णा के साथ मार्शल आर्ट व फंक्शनल फिटनेस का चेन का काम बहुत अच्छा चल रहा है. मैं आज जो भी बन पाया हूं, उसमें मेरे मार्शल आर्ट का बहुत बड़ा हाथ रहा है.
- पहले मैं समझ नहीं पाता था कि उन बच्चों को क्या जवाब दूं, जो मुझे अक्सर पूछते थे कि मैंने मार्शल आर्ट कहां से सीखी. जबकि सच्चाई यह थी कि मैंने ख़ुद से ही सीखी थी.
- तब मैंने सोचा था इस फील्ड में अपना कुछ शुरू करूंगा, इसलिए मार्शल आर्ट्स का चेन शुरू किया.
- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरोइन की बात करें, तो कैटरीना कैफ ने ‘टाइगर ज़िंदा है’ में बहुत ही लाजवाब एक्शन किए थे. वहीं जैकलीन फर्नांडीज़ व दिशा पाटनी भी अच्छा करती हैं.
- पापा के साथ फिल्म करने की इच्छा तो है, पर अभी तक हम दोनों को कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिली है. जिस दिन मिल जाएगी, तब हमें एक साथ पर्दे पर आप लोग ज़रूर देखेंगे.
- ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Social Media
Link Copied