बॉलीवुड स्टार्स के प्यार से लेकर दोस्ती और दुश्मनी तक हर बात सुर्खियां बन जाती हैं. कई स्टार्स हैं जिनके बीच कभी गहरी दोस्ती रही, पर बाद में इनके रिश्ते में ऐसी दरार आ गई कि ये एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते. आज हम ऐसे ही दो एक्टर्स के बारे में बात करेंगे हो कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन बाद में उनकी दोस्ती में दरार आ गई. हम बात कर रहे है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की.

एक समय था जब अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती (Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha friendship) के किस्से सुनाए जाते थे. दोनों ने साथ कई फिल्में भी की हैं, लेकिन फिर उनके बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने एक दूसरे से बात करना तो दूर, एक दूसरे की शकल देखना तक बंद कर दिया और उनके बीच दुश्मनी का ठीकरा फूटा रेखा के सिर. कहा गया कि शत्रुघ्न और अमिताभ की दोस्ती के बीच रेखा ही फसाद की जड़ बनी थीं.

इस बात का जिक्र शत्रुघ्न ने अपनी बायोग्राफी 'एनीथिंग बट खामोश' में भी किया था. शत्रुघ्न ने अपनी बायोग्राफी इशारों इशारों में रेखा पर वार किया था. हालांकि उन्होंने सीधे सीधे रेखा का नाम नहीं लिया था, लेकिन इस बारे में लिखते हुए उन्होंने कहा, "काला पत्थर के दौरान एक हीरोइन जिसके साथ उनका बहुत दोस्ताना रिश्ता था, उनसे मिलने आती थी. वह दोस्ताना के दौरान भी आती थी, लेकिन एक बार भी वह उसे बाहर नहीं लाते थे और न ही हममें से किसी से मिलवाते थे. शोबिज में हर कोई जानता था कि कौन किससे मिलने आ रहा है. मीडिया को तुरंत पता चल जाता था कि रीना मेरे मेकअप रूम में है. ऐसी चीजें कभी नहीं छिप सकतीं."

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रेखा के साथ भी अपने मनमुटाव पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि खून भरी मांग की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अक्सर बहस होती थी. हालांकि दोनों ने आपसी मतभेद भुलाकर फिल्म की शूटिंग पूरी की, लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी एक साथ काम नहीं किया. यहां तक कि 20 साल दोनों में बातचीत भी बंद थी. लेकिन फिर उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने दोनों के बीच सुलह कराई, क्योंकि वो और रेखा अच्छी फ्रेंड्स थीं और शत्रुघ्न सिन्हा से मनमुटाव का असर उनकी दोस्ती पर पड़ रहा था.

हालांकि अब हालात बदल चुके हैं और इन सबकी दुश्मनी भी दोस्ती में बदल चुकी है, लेकिन उनका ये किस्सा लोग आज भी चटखारे लेकर सुनते हैं.
