Close

तीन साल की बच्ची ने अपने गाने से जीता कार्तिक आर्यन का दिल! (Three Year Old Girl Won Kartik Aryan’s Heart With Her Song)

कार्तिक आर्यन ने अपने अभिनय और सादगी से हर किसी का दिल जीता है. बड़े-बुर्ज़ुग से लेकर बच्चों तक उनकी ज़बर्दस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन अब ख़ुद कार्तिक एक तीन साल की बच्ची कनक के फैन हो गए हैं.

माजरा कुछ ऐसा है कि कनक राठौड़ नाम की क्यूट बेबी ने कार्तिक की फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ का गाना मेरे ढोलना… को अपनी मीठी सी प्यारी आवाज़ में कुछ इस कदर गाया है कि जो भी सुन रहा है मुस्कुराए बगैर नहीं रह पा रहा. यही हाल कार्तिक का भी हुआ. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि दिस इज़ प्योर लव.. 3 साल की उम्र में खेल-खेल में इतना मुश्किल गाना गा गए.. दिल जीत लिया आपने..

वाक़ई में इस मासूम बच्ची ने खिलौने के साथ खेलते हुए बड़े ही मदमस्त अंदाज़ में सोनू निगम के गाए इस गाने को अपनी ही लय में क्या ख़ूब गाया है. देखते ही देखते वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों के बेहद दिलचस्प व मज़ेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट में पापा का वीडियो कॉल रिसीव कर अरिजीत सिंह ने फैंस को कर दिया इमोशनल (Arijit Singh Made Fans Emotional By Receiving Father’s Video Call In Live Concert)

कितने ही लोगों का कहना था कि उनके बच्चों को भी भूलभुलैया के गीत के कठिन बोल इस कदर भाए हैं कि वे भी बड़ी सहजता से उन्हें गुनगुना रहे हैं. किसी ने कहा कि यह केवल आपके प्रति प्यार के कारण हैं. आप डिर्ज़व करते हैं… यू डिर्ज़व ऑल जनरेशन्स लव… रूह बाबा ने हर किसी का दिल जीता है… जितने लोग उतनी बातें… कुछेक ने तो चुटकी लेने में भी गुरेज़ नहीं की, कहा कि सो सेड, कितने छोटे से बच्चे को अपनों ने दुख दिया… लेकिन एक बात तो सच है कि कार्तिक आर्यन को लेकर बच्चों का प्यार सिर चढ़ बोल रहा है.

भूलभुलैया के ढोल ना… गीत के बोल जहां समीर ने ख़ूबसूरत लिखे हैं, वहीं प्रीतम और अमाल मलिक का संगीत भी सुमधुर है. उस पर सोनू निगम की आवाज़ मानो सोने पे सुहागा.

मेरे‌ ढोल ना…
भोला भला था सीधा साधा था
मैं तो नादान था
दुनियादारी से होशियारी से
मैं तो अंजान था
लगी चोट ऐसे ही मेरे भोले दिल पे
बिखर सा गया टूट के
जो धागे से छूटा ये रिश्तों का मोती
जुड़ेगा ना अब छुट के
जहरिले सपने ने मेरे ही अपनों ने
मुझको है धोखा दिया
मेरे ढोल ना सुन मेरे दर्द की धुन
मेरे ढोलना सुन मेरी नफ़रत तू फ़िज़ा में बहेगी
ज़िंदा रहेगी हो कर फ़ना
ता नी धा ना धूम ता नी धा नी धूम
ता नी धा ना धूम ता नी धा नी धूम
आधा अधूरा था बदन ये मेरा
एक गर्ग था
जो घर था मेरी जन्नत
एक नर्क था
ये तख्त ताज सब तेरे हैं
मैं तो जला के छोड़ूंगा
ज़िंदा बचेगा ना कोई
सबको मिटा के छोड़ूंगा
ये जिस्म ख़त्म होता है
ये रूह तो नहीं मरती
चाहे कोई सितमगर हो
ये रूह तो नहीं डरती
मेरे ढोल ना सुन मेरे दर्द की धुन …

यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना- मैंने हर सिचुएशन में ख़ुश रहना और मुस्कुराना सीख लिया है… (Rashmika Mandanna- Maine Har Situation Mein Khush Rahna Aur Muskurana Sikh Liya Hai…)

कार्तिक आर्यन अपनी आनेवाली फिल्म ‘आशिक़ी 3’ को लेकर इन दिनों काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं. साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ उनकी केमेस्ट्री देखते ही बनती है. टी सीरीज़ के बैनर तले अनुराग बासु के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है.

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/