Close

‘मुझे नहीं जानते तो मेरे बारे में गूगल कर लें’- शाहरुख ने अपने ह्यूमर से इंटरनेशनल ऑडियंस का जीता दिल, अब गूगल ने दिया जवाब, जानें क्या है मामला (Those who do not know me, google me first- Shah Rukh Khan recently said while interacting International Audience, Now Google India reacts) 

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. भारत ही नहीं, पूरी दुनियाभर में किंग खान (King Khan) की ह्यूज फैन फॉलोइंग है, जो उनकी एक्टिंग ही नहीं, उनके डायलॉग डिलीवरी के अंदाज, हर मैनरिज्म पर फिदा है. शाहरुख अपनी एक्टिंग के अलावा अपने ह्यूमर और हाजिरजवाबी के लिए भी जाने जाते हैं और हाल ही में एक इंटरनेशनल इवेंट के दौरान एक बार फिर उन्होंने अपने ह्यूमर से लोगों का दिल तो जीता ही, लेकिन कुछ ऐसा बोल दिया कि अब गूगल को रिएक्ट (Google reacts to Shah Rukh's remark) करना पड़ा है. 

हाल ही में शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल (Locarno Film Festival) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Shah Rukh gets life achievement award) से सम्मानित किया गया, जिसके लिए वो स्विट्ज़रलैंड के लोकार्नो शहर पहुंचे थे. किंग खान पहले भारतीय सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें इस इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया हो. इस इवेंट में शाहरुख की देवदास की स्क्रीनिंग की गई, साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल ऑडियंस से इंटरेक्शन भी किया. 

वहां उनका इंटरव्यू लेने से पहले होस्ट ने कहा, "ये उनके लिए जो इन्हें नहीं जानते. हालांकि इस रूम में ऐसे लोग नहीं हैं...." तभी शाहरुख ने होस्ट को बीच में रोक दिया और अपने फनी अंदाज में बोले, "जो लोग मुझे नहीं जानते वो लोग बाहर जाएं, मेरे बारे में गूगल करें और वापस आएं." किंग खान ने ये इतने ह्यूमरयस अंदाज में कहा कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

इसके बाद शाहरुख खान ने वहां की ऑडियंस को अपना इंट्रोडक्शन भी दिया. उन्होंने कहा, "मैं शाहरुख खान हूं. मैं 58 साल का हूं. मैं इंडियन फिल्मों में कम करता हूं. ज्यादातर फिल्में जो मैंने की हैं वो हिंदी में हैं. और मैं फिल्म इंडस्ट्री में पिछ्ले 32-33 साल से हूं. मैंने थोड़ा टेलीविजन किया है, मैंने ढेर सारा सिनेमा किया है. मेरी फिल्मोग्राफी में लगभग 68 फुल लेंग्थ फिल्में हैं और कुछ 20-30 में मैंने गेस्ट अपीयरेंस दिया है. हिंदी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस का मतलब है की आप फ्री में काम करते हैं!" शाहरुख ने अपना इंट्रोडक्शन भी ऐसे मजेदार अंदाज में दिया कि वहां मौजूद ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया.

अब गूगल ने भी शाहरुख खान के इस अंदाज पर रिएक्ट किया है. X पर अपने ऑफिशियल हैंडल से गूगल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान की तस्वीर के साथ मुझे गूगल कर लें लिखा है. इस तस्वीर के साथ तीन क्राउन बनाए हैं, जो किंग का सिंबल है. इस पोस्ट में गूगल ने शाहरुख खान को भी टैग किया है. अब किंग खान के फैंस दुनिया भर से इस पर रिएक्शन दे रहे हैं और किंग खान के ह्यूमर पर प्यार लुटा रहे हैं. 

Share this article