Close

इस साल विलेन बनकर इन एक्टर्स ने पर्दे पर मचा दिया भौकाल, लिस्ट में आर माधवन से लेकर अर्जुन कपूर तक के नाम शामिल (This year, These Actors Created a Stir on Screen by Becoming Villains, Names from R Madhavan to Arjun Kapoor are Included In The List)

फिल्मों में हीरो की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करते आ रहे हैं, लेकिन जब इन्हीं एक्टर्स में से कोई विलेन की भूमिका निभाकर अपने नेगेटिव कैरेक्टर को दिखाता है तो ऐसा करके वो साबित करते हैं कि वो किसी भी किरदार को अच्छी तरह से निभा सकते हैं. साल 2024 में ऐसे ही कुछ एक्टर्स ने विलेन की भूमिका निभाकर न सिर्फ अपनी पारंपरिक छवि को तोड़ी है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि वो कितने बहुमुखी कलाकार हैं. इस साल विलेन की खतरनाक भूमिका निभाकर कई एक्टर्स ने दर्शकों को हैरान कर दिया, इस लिस्ट में अर्जुन कपूर से लेकर आर माधवन तक के नाम शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं.

अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इस साल रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में विलेन का किरदार निभाकर सबको सरप्राइज कर दिया. हीरो की छवि को छोड़कर अर्जुन पर्दे पर पहली बार खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आए. उनके एक्सप्रेशन और दमदार खलनायक वाले किरदार ने फिल्म में चार चांद लगा दिए. यह भी पढ़ें: जब सुपरस्टार ऋषि कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर देने वाली माधुरी दीक्षित की जोड़ी कहलाई मनहूस, इस वजह से एक्टर ने मांगी थी माफी (When Madhuri Dixit’s Pairing With Rishi Kapoor Was Called Ill-Fated, This is Why Actor Apologized)

आर माधवन

फिल्मों में अक्सर हीरो की भूमिका निभाने वाले एक्टर आर माधवन ने फिल्म 'शैतान' में अपने खतरनाक किरदार से फैन्स को हैरान कर दिया. उन्होंने चॉकलेटी हीरो वाले इमेज से बाहर निकलकर एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

विक्रांत मैसी

अपनी शांत और सरल भूमिकाओं के लिए मशहूर विक्रांस मेसी ने इस साल विलेन वाले किरदार से पर्दे पर भौकाल मचा दिया. उन्होंने 'सेक्टर 36' में खतरनाक किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया. फिल्म में उनके किरदार की चुपचाप डराने वाली शैली ने उनके प्रदर्शन को और भी बेहतर बना दिया.

अभिषेक बनर्जी

एक्टर अभिषेक बनर्जी वैसे तो कॉमेडी और साइड रोल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फिल्म 'वेदा' में उन्होंने अपनी खलनायक वाली भूमिका से फैन्स को सरप्राइज कर दिया. उनकी कॉमेडी वाले अंदाज को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने विलेन बनकर भी लोगों का दिल जीत लिया.

गुलशन देवैया

एक्टर गुलशन देवैया अपने शांत और सुलझे हुए किरदारों के लिए मशहूर हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म ‘उलझ’ में एक विलेन का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया. फिल्म में एक्टर के किरदार और उनके दमदार परफॉर्मेंस की दर्शकों ने भी खूब तारीफ की. यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर हुए ऑनलाइन स्कैम के शिकार, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर ने दी फैंस को चेतावनी (Arjun Kapoor Falls Victim To Online Scam, Actor Shares Post On Social Media And Warn Fans)

राघव जुयाल

डांसर और कोरियोग्राफर से एक्टर बने राघव जुयाल भी इस साल विलेन बनकर पर्दे पर भौकाल मचाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने फिल्म 'किल' में अपनी खतरनाक विलेन वाली भूमिका से हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने दर्शकों को हंसाने वाली अपनी छवि से बाहर आते हुए जबरदस्त एक्शन सीन्स से साबित कर दिया कि वो एक बहुमुखी कलाकार हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article