Close

टीवी की इस बहू को बिग बॉस 12 के लिए मिल रही है हिना ख़ान से दोगुनी फीस (This TV Actress offered Huge Fees For Bigg Boss 12?)

बिग बॉस का नाम सुनते ही आप सभी के दिमाग़ में सबसे पहले क्या आता है? सलमान ख़ान, कंटेस्टेंट, कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा. इसके अलावा एक और ऐसी चीज़ भी है जो हम सभी को सोचने पर मजबूर कर देती है, वो है बिग बॉस में कंटेस्टेंट को मिलनेवाली फीस. जी हां, इस शो के मेकर्स अपने पसंद के कंटेस्टेंट को शो में लाने के लिए मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं. पिछले साल हिना ख़ान को घर के अंदर रहने के लिए प्रति हफ़्ते 7-8 लाख रूपए मिलते थे. हिना ख़ान फाइनल सप्ताह पर घर में बनी रहीं और उन्हें तक़रीबन 3 करोड़ रुपए मिले. Dipika Kakar अगर आपको लगता है कि यह रकम बहुत ज़्यादा है तो दिल थामकर बैठिए. इस साल बिग बॉस के घर में टीवी की एक दूसरी बहू आने वाली हैं, सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 12 में दीपिका कक्कर यानी सिमर कंटेस्टेंट के रूप में आनेवाली हैं. शो के मेकर्स हमेशा से दीपिका को शो में लाना चाहते थे, लेकिन ये हर बार मना कर देती थीं, लेकिन अब सुनने में आया है कि इस बार दीपिका को इतने पैसे ऑफर हुए कि वे मना नहीं कर पाईं. मेकर्स उनका डिमांड मानने के लिए तैयार हो गए और दीपिका को घर में रहने के लिए प्रति सप्ताह 14-16 लाख रुपए मिलेंगे. Dipika Kakar बिग बॉस के पहले सीज़न बहुत सफल रहे और मेकर्स के पास बड़े कंटेस्टेंट रोप करने के लिए अच्छी ख़ासी रकम है. आपको बता दें कि दीपिका को कलर्स टीवी के सुप्रसिद्ध सीरियल ससुराल सिमर का के लिए जाना जाता है. यह शो पांच सालों तक चला था. इसके अलावा दीपिका ने कयामत की रात में केमियो रोल किया था. इतना ही नहीं, दीपिका अगले हफ़्ते रिलीज़ होनेवाली फिल्म पलटन में गुरमीत चौधरी के साथ दिखनेवाली हैं. उम्मीद है कि बिग बॉस 12 की मदद से दीपिका कक्कड़ को सिमर के इमेज से बाहर आने में मदद मिलेगी. ये भी पढ़ेंः सिर्फ़ 25 फीसदी लिवर के सहारे ज़िंदगी काट रहे हैं अमिताभ (Amitabh Bachchan Is Surviving On 25% Of His Liver)      

Share this article