क्यूटनेस के मामले में तैमूर से बिल्कुल भी कम नहीं है ये स्टार किड ! ( This little star kid is super cute like Taimur)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सैफीना के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी क्यूटनेस से अक्सर लोगों को अपना दीवाना बनाते रहते हैं और उनकी बहन इनाया (Inaaya) भी क्यूटनेस के मामले में तैमूर से पीछे नहीं हैं, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नए स्टार किड का नाम जु़ड़ गया है. जिसका बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangna Ranaut) से ख़ास कनेक्शन है.
बता दें कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने हाल ही में कंगना के साथ अपने बेटे की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रंगोली के तीन महीने के बेटे पृथ्वीराज चंदेल को कंगना किस करती हुई नज़र आ रही हैं. तस्वीर में पृथ्वीराज ब्लैक कलर की टोपी में अपनी मौसी की गोद में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मौसी कंगना के साथ तीन महीने के पृथ्वीराज की इस प्यारी सी तस्वीर को देखकर यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि क्यूटनेस के मामले में पृथ्वीराज तैमूर को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि साल 2006 में कंगना की बहन रंगोली देहरादून में एसिड अटैक का शिकार हुई थीं, जिसके बाद मुंबई में काफी वक्त तक उनका इलाज चला. रंगोली ने साल 2011 में बिजनेसमैन अजय चंदेल से शादी की थी और नवंबर 2017 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया.
यह भी पढ़ें: देखिए विराट और अनुष्का के नए आशियाने की Pics !