Close

ये हम हैं… तुम, मैं और पिज़्ज़ा… हमेशा वाला प्यार, हैप्पी एनीवर्सरी हसबैंड… ग्यारहवीं एनीवर्सरी पर करीना कपूर ने पति सैफ अली खान को इस क्यूट और प्यारे अंदाज़ में किया विश (This Is US, You, Me And Pizza… Forever Kinda Love… Happy Anniversary Husband… Kareena Kapoor’s Cute Post For Saif Ali Khan On Their 11th Wedding Anniversary)

करीना और सैफ़ की जोड़ी परफ़ेक्ट जोड़ी है. लंबे टाइम तक डेटिंग के बाद दोनों में साल 2012 में शादी कर ली थी और सोमवार 16 अक्तूबर को ये अपनी ग्यारहवीं सालगिरह मना रहे हैं.

इस मौक़े पर करीना ने सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प और प्यारी पिक्चर पोस्ट की है और पति सैफ़ को क्यूट अन्दाज़ में एनीवर्सरी विश किया है.

करीना ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो शेयर की है जिसमें वो पिज़्ज़ा खाती दिख रही हैं और सैफ़ उनके कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुराते हुए उनकी और उंगली से इशारा कर रहे हैं.

करीना ने कैप्शन भी काफ़ी दिलचस्प लिखा है. करीना ने लिखा है- ये हम हैं, तुम, मैं और पिज़्ज़ा… फॉरएवर काइंड ऑफ़ लव… हैप्पी एनीवरसरी हसबैंड

कपल के सेलिब्रिटी फ़्रेंड्स उनको विश कर रहे हैं. मलाइका, संजय व महीप कपूर से लेकर सैफ़ की बहन सबा ने भी दोनों को विश किया है.

इसके अलावा फैन्स को भी ये पोस्ट बहुत पसंद आ रही है और वो कपल को बेस्ट जोड़ी व क्यूट कपल कहकर विश कर रहे हैं.

Share this article