यह तो आपने सुना ही होगा कि दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर ये है मोहब्बतें शो अक्टूबर में ऑफ एयर होने वाला है. इसके बाद दिव्यांका, ALT बालाजी की वेब सीरीज शेफ पर काम शुरू कर देंगी.
एक पोर्टल में छपी ख़बर के मुताबिक, ये है मोहब्बतें की टीम अक्टूबर में टर्की जाएगी और वहां शो का एंडिंग शूट करेगी. चैनल वालों ने शो के क्लाइमेक्स के लिए एक परफेक्ट हैप्पी एंडिंग प्लान किया है. शो के अंत में दिखाया जाएगा कि आलिया (कृष्णा मुख़र्जी) और रूही (अदिति भाटिया) की शादी होगी. आलिया की पहली शादी आदित्य भल्ला से हुई थी जो इशिता (दिव्यांका) और रमण (करण) का बेटा था. इशिता ने आदित्य को मार डाला.
खबर के अनुसार, शादी का ड्रामा और हैप्पी एंडिंग, मेकर्स का तरीका होगा शो को गुडबाय कहने का. बता दें, जब से इशिता ने अपने बेटे का खून किया है तभी से शो की TRP नीचे गयी है. इस ट्रैक के लिए लोगों ने एकता कपूर को खूब ट्रोल किया. कई कोशिशों के बावजूद शो की TRP में कोई सुधार नहीं देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः वरुण धवन ने आलिया को कहा बेवकूफ, जानिए क्यों? ( ‘Are You Stupid?’ Varun Dhawan To Alia )