बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फीमेल फॉलोइंग न सिर्फ बॉलीवुड जगत से बाहर की है, बल्कि उनके प्यार में तो बॉलीवुड की कई बालाएं भी अपना दिल हार चुकी हैं. सभी जानते हैं कि एक्टर बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं, जिनसे उन्हें खूब प्यार भा मिला, लेकिन शायद आप इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि रणबीर एक फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस को दिल से चाहते थे और उनसे मिलने की चाह रखते थे. लेकिन जब उनको अपने सात समंदर पार वाले प्यार से मिलने का मौका मिला तो उनकी एक हरकत से हॉलीवुड की वो एक्ट्रेस इस कदर बिफर गईं कि रणबीर के होश फाख्ता हो गए थे.
रणबीर को नताली ने ऐसा कहकर लगाई दुतकार - ऐसा नहीं है कि सिर्फ आम आदमी ही बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने की ख्वाहिश रखता है, बल्कि बॉलीवुड के स्टार्स भी अपने फेवरेट सितारे से मिलने का सपना देखते हैं. ऐसा ही एक सपना रणबीर कपूर का अपनी फेवरेट हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन से मिलने का रहा था, जिनसे वो मिले तो, लेकिन अनुभव काफी बुरा रहा था.
रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि नताली पोर्टमैन से उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी. रणबीर ने कहा कि 'मैं एक बार न्यूयॉर्क की सड़क पर भाग रहा था. क्योंकि मुझे बहुत जोर की बाथरुम आ रही थी. मैं भाग रहा था होटल की तरफ और तभी नताली पोर्टमैन फोन पर बात करते हुए जा रही थी. मेरी उनसे नजर मिली तो मैंने सोचा यार ये तो नताली पोर्टमैन हैं. तो मैं घूम के भाग के आया और कहा कि एक फोटो, एक फोटो'. नताली के साथ एक फोटो लेने की एक्साइटमेंट में मुझे एहसास नहीं हुआ कि वो रो रही हैं. उसके बाद नताली ने मुझे मुड़कर देखा और कहा 'मैं कहती हूं भागो यहां से' नताली के इस रवैए से रणबीर का दिल टूट गया था.
नहीं उतरा नताली के प्यार का भूत - हालांकि रणबीर ने नताली की फटकार को दिल से निकाल दिया है और उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा नहीं है कि अब मैं उनका फैन नहीं रहा . मुझे कल भी अगर वो सड़क पर मिल जाए, तो मैं बोलूंगा- एक फोटो, एक फोटो."
खैर अब रणबीर की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ चुकी है, तो हो सकता है रणबीर का ये सपना जल्द पूरा हो जाए. आपको बता दें नेटली मार्वल सुपरहीरो यूनिवर्स में थॉर बन चुकी हैं. MCU के सबसे बड़े सुपरहीरोज में से एक थॉर की लेटेस्ट फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' में उनके काम को काफी प्यार मिला है.