बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे सितारों की कमी नहीं है जो फिल्मों में आने से पहले किसी दूसरी फील्ड में नौकरी किया करते थे, लेकिन उन्होंने अपनी नौकरी या दूसरे प्रोफेशन को छोड़कर ग्लैमर इंडस्ट्री का रुख किया. उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग में अपना करियर बनाया, बल्कि उन्होंने खुद को बेहतरीन साबित करते हुए दर्शकों के दिलों में भी अपने लिए खास जगह बनाई. इंडस्ट्री के इन सितारों में माही गिल (Mahie Gill) का नाम भी शुमार हैं, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि माही गिल फिल्मों में आने से पहले फौज की नौकरी किया करती थीं, लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी और वो बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री बन गईं.
माही गिल हिंदी ही नहीं, बल्कि पंजाबी फिल्मों की भी मशहूर एक्ट्रेस मानी जाती हैं. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उन्हें एक्टिंग में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं थी और फिल्मों में आने से पहले वो आर्मी में काम कर रही थीं, लेकिन उन्हें फौज की नौकरी छोड़नी पड़ी और उनकी किस्मत उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री तक खींच लाई, फिर उन्हें पंजाबी फिल्मों में ब्रेक मिला और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड रवि केसर संग गुपचुप शादी रचाई, आखिरकार माही गिल ने कर ही दिया खुलासा! (Mahie Gill FINALLY Reveals She is Secretly Married To Boyfriend Ravi Kesar)
माही का जन्म चंडीगढ़ के एक जमींदार परिवार में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता दोनों ही नौकरीपेशा थे. पिता जहां एक सरकारी अफसर थे तो वहीं मां कॉलेज में लेक्चरर हुआ करती थीं. बताया जाता है कि कॉलेज के दौरान माही ने एनसीसी ज्वाइन की, जिससे फौज में नौकरी पाने के लिए उनका रास्ता आसान हो गया. आर्मी में सिलेक्शन होने के बाद माही ने काफी समय तक फौज में नौकरी की.
अपने एक इंटरव्यू में माही ने फौज की नौकरी छोड़ने की वजह भी बताई थी, उन्होंने कहा था कि चेन्नई में पैरा सेलिंग ट्रेनिंग के दौरान वो एक हादसे की शिकार हो गई थीं. एक्ट्रेस की मानें तो ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने पैरा जंप किया तो उनका फ्रीफॉल हो गया था और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी.
माही ने बताया कि इस हादसे के बारे में जब उनकी फैमिली को पता चला तो सभी बुरी तरह से घबरा गए और उन्होंने एक्ट्रेस को घर वापस लौटने के लिए कहा. परिवार वालों के दबाव के चलते उन्होंने आर्मी की नौकरी छोड़ दी, लेकिन तब तक उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बारे में सोचा भी नहीं था.
एक्ट्रेस की मानें तो आर्मी में उनकी फायरिंग और कमांड काफी अच्छी थी. अगर वो आर्मी छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखती तो शायद वो अभी किसी अच्छी पोस्ट पर काम कर रही होतीं. हालांकि आर्मी छोड़ने के बाद उनकी एक फिल्म डायरेक्टर से मुलाकात हुई और उनको पंजाबी फिल्मों में ब्रेक मिला. यह भी पढ़ें: माही गिल ने अपने रिलेशनशिप और पांच साल की बेटी को लेकर कही ये बात, बिना शादी के मां बन गई थीं एक्ट्रेस (Mahi Gill Said This About Her Relationship and Five-Year-Old Daughter, Actress Had Become a Mother Without Marriage)
पंजाबी फिल्मों में काम करने के बाद माही को साल 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' में काम करने का मौका मिला और इसी के साथ बॉलीवुड में भी उनके सफर की शुरुआत हो गई. इसके बाद उन्हें 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'दबंग' और 'दुर्गामती' जैसी कई फिल्मों में देखा गया. इसके साथ ही उन्होंने कई वेब सीरीज में भी दमदार किरदार निभाए हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)