टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपने हुस्न और हुनर का जलवा बिखेरने वाली मौनी रॉय हमेशा किसी न किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली मौनी ने टीवी से बॉलीवुड तक का शानदार सफर तय किया है. वो आज के समय में अनेकों लड़कियों की रोल मॉडल बनी हुई हैं. लेकिन क्या आपको पता है, कि खुद मौनी रॉय की रोल मॉडल कौन हैं?
मौनी रॉय ने इस बात का खुलासा खुद सोशल मीडिया के जरिये किया था. उन्होंने बताया था कि वो जिन्हें वो अपना रोल मॉडल मानती हैं वो कोई और नहीं बल्की एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी हैं. मौनी ने एक पोस्ट के जरिये अपने इस दिल की बात को बयां किया था. दरअसल ये पोस्ट मौनी ने स्मृति ईरानी के जन्मदिन के मौके पर किया था, जिसके जरिये उन्होंने उन्हें अपना रोल मॉडल बताया था.
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी के साथ मौनी रॉय ने टीवी के फेमस सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में काम किया था. ऐसे में मौनी ने उस सीरियल के सेट के पहले दिन को याद करते हुए लिखा कि जब डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय पहले वो यूनिवर्सिटी के बाद शो की कास्ट में शामिल हुईं, तब उनका सामना वहां स्मृति ईरानी से हुआ था.
मौनी ने बताया कि सेट पर पहले दिन वो काफी ज्यादा घबराई हुई थीं. लेकिन जब स्मृति ईरानी के कॉन्फिडेंस को उन्होंने वहां पर देखा तो हैरान रह गईं. सेट पर उनके व्यवहार, उनकी एक्टिंग स्किल्स जैसी चीजों को देखकर वो उनकी फैन बन गईं.
मौनी ने बताया कि पहले दिन की मुलाकात के बाद से हीं वो उनके जैसी बनना चाहती थीं. आज जबकि मौनी बॉलीवुड तक में कदम रख चुकी हैं, इसके बावजूद वो स्मृति ईरानी जैसी बनने की ख्वाहिश रखती हैं. वो हमेशा यही सोचती हैं कि काश किसी दिन वो स्मृति ईरानी जैसी बन सकें.
बता दें कि मौनी रॉय का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ और उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से पढाई की. इन दिनों वो अपनी मैरिड लाइफ को जमकर इंजॉय करने में लगी हैं. दरअसल जनवरी 2022 को मौनी ने अपने ब्यॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शीदी की है. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं.