Close

हिना खान के लेटेस्ट विंटर लुक्स पर फ़िदा हो रहे हैं फैंस, सर्दियों में कैसे नज़र आ सकते हैं स्टाइलिश सीखें हिना की इन 35+ पिक्चर्स से… (These Winter Wear Ideas From Hina Khan’s Winter Fashion Looks Will Make You Look Super Stylish, See 35+ Pictures)

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की फिटेस्ट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. अपने स्टाइल और फ़ैशन सेंस के लिए भी वो काफ़ी फेमस हैं. हिना इन दिनों यूएस ट्रिप पर हैं और वहां से वो सेट कर रही हैं मेजर फ़ैशन गोल्स…

आप भी देखें हिना के इन विंटर लुक्स को और लें इन्स्पिरेशन…

ये हैं हिना का विंटर ट्रैवल लुक, जिसमें उन्होंने आइवरी कलर का को-ऑर्ड पहना है. फर के लूज़ स्वेट शर्ट और पैंट को हिना ने क्यूट कैप के साथ पेयर किया है और वन शोल्डर बैग व स्पोर्ट्स शूज़ से अपने लुक को कम्प्लीट किया है.

वाइट जींस, बेबी पिंक कलर का टर्टल नेक टी शर्ट और बेबी पिंक कलर का ही लॉन्ग कोट या ट्रेंच कोट पहनकर यूएस की गलियों में घूमती दिखीं हिना. स्ट्रेट हेयर और लेदर ब्राउन बूट्स से उन्होंने अपने इस लुक को कम्प्लीट किया.

ब्लू टर्टल नेक बेसिक टी शर्ट को हिना ने लेदर की ब्लैक मिनी/बाइकर स्कर्ट और ब्लैक स्टॉकिंग से पेयर किया है. साथ में हिना ने अपने लुक को और स्टाइलिश बनाया है वूलन निटेड मंकी कप विद नेक स्कार्फ़, चेक्स के लंबे कोट और ब्लैक लेदर शूज़ से.

हिना के ये हॉट रेड लुक सर्द मौसम में आग लगाने के लिए काफ़ी है. हिना ने रेड टर्टल नेक टी शर्ट के साथ रेड कलर के ही लॉन्ग कोट को पेयर किया है. साथ में लूज़ डेनिम और स्पोर्ट्स शूज़ से लुक को कम्प्लीट किया है. स्टाइल एड करने के लिए हिना ने बालों को टाई किया है, ग्लेयर पहना है और रेड लिप्स व गोल्डन चेन को फ़्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस.

पिंक फ़र वाले ओवर कोट के साथ ब्लैक लेदर पैंट और ब्लैक लेदर शूज़ के साथ हिना ने निटेड हेड बैंड के साथ अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रेस किया है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/