Close

इन टीवी स्टार्स का अपने ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन भाई-बहनों के साथ है ख़ास रिश्ता… (These TV Stars Have A Special Relation With Their Onscreen And Offscreen Siblings)

भाई-बहन का रिश्ता चाहे ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन, दोनों ही स्थितियों में बेहद ख़ास होता है. आइए आयुषी खुराना से लेकर चिन्मयी साल्वी तक से जानते हैं इन अनमोल रिश्ते‌ से जुड़ी कही-अनकही बातें.

वागले की दुनिया धारावाहिक में सखी वागले की भूमिका निभा रहीं चिन्मयी साल्वी के अनुसार, बाहरी दुनिया के लिए हम सभी बूढ़े हो जाते हैं, लेकिन भाई-बहनों के लिए ऐसा नहीं होता है. हम एक-दूसरे के साथ वैसे ही रहते हैं, जैसे हम हमेशा से थे. हम एक-दूसरे के दिल की बात जानते हैं और निजी पारिवारिक जोक्स शेयर करते हैं. मेरा ऑनस्क्रीन भाई अथर्व (शीहान कपाही) और मैं भी ऐसे ही हैं. हम लड़ते हैं, देर रात तक फिल्में देखते हैं और एक-दूसरे के मन की हर बात जानते हैं. असल जीवन में, मैं और मेरा बड़ा भाई ओमकार ख़ूब लड़ते हैं, प्यार करते हैं और बहस करते हैं, फिर भी हम एक-दूसरे की ताक़त हैं.

पुष्पा इम्पॉसिबल सीरियल में राशि पटेल की भूमिका निभा रहीं देशना दुगड़ का कहना‌ है कि अश्विन भाई (नवीन पंडिता) और चिराग (दर्शन गुर्जर) दोनों के साथ मेरा रिश्ता अद्भुत है, जो पुष्पा इम्पॉसिबल में मेरे भाई की भूमिका निभा रहे हैं. हम साथ खेलते हैं, ख़ूब बातें करते हैं और एक-दूसरे को चिढ़ाकर मस्ती करते हैं. कभी-कभी हम गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा करते हैं. दूसरी ओर, मेरे सगे भाई के साथ भी मेरा रिश्ता बेहद ख़ास है. वे मुझसे दस साल बड़े हैं और मुझे अपने बच्चे की तरह मानते हैं. साथ ही मेरा मार्गदर्शन करने के साथ मेरा समर्थन भी करते हैं. हम ख़ूब बातें करते हैं और आम भाई-बहनों की तरह हंसी-मज़ाक करते हैं.”

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खूबसूरत रिश्ते का हुआ अंत, इस वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर अलग होने का किया फैसला (Malaika Arora and Arjun Kapoor’s Beautiful Relationship Ended, This is Why Couple Decided to Break Up)

पुष्पा इम्पॉसिबल में अश्विन पटेल की भूमिका निभा रहे, नवीन पंडिता ने कहा, “मुझे पुष्पा इम्पॉसिबल में काम करते हुए दो साल हो गए हैं और मैं अपने ऑनस्क्रीन भाई-बहनों, चिराग (दर्शन गुर्जर) और राशि (देशना दुगड़) के साथ बेहतरीन बॉन्ड का आनंद ले रहा हूं. तब से हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझने लगे हैं और हमारी ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग भी ऑनस्क्रीन जैसी ही है. हमें एक-दूसरे का मज़ाक उड़ाने में मज़ा आता है, और हम कभी-कभी गंभीर बातें भी करते हैं. बड़ा होने के नाते, अश्विन चिराग और राशि का मार्गदर्शन करती है और उसे ऐसा करना अच्छा लगता है. हालांकि मेरे असल जीवन में, मेरी सगी बहन दीपिका, जो मुझसे दो साल छोटी है, के साथ मेरा रिश्ता आम भाई-बहन के रिश्ते की तरह नहीं है. हम एक-दूसरे से लड़ते नहीं हैं.”

चिराग पटेल बने दर्शन गुर्जर कहते हैं कि असल जीवन में मेरा कोई भाई या बहन नहीं है, लेकिन मेरे ऑनस्क्रीन भाई-बहनों- अश्विन भाई और राशि के साथ मेरा बॉन्ड अद्भुत है. अश्विन भाई के साथ, मेरा रिश्ता गुरु-शिष्य जैसा है. मैंने उनसे बहुत सारी बातें सीखी हैं. वे मुझे ज़िंदगी से संबंधित सलाह देते हैं और हम डाइट के टिप्स, फैशन के विचार आदि शेयर करते हैं. संगीत में भी हमारी दिलचस्पी समान है, इसलिए हम उससे जुड़े हुए हैं. दरअसल, मैं हाल ही में कश्मीर गया था और मैंने अश्विन भाई को कॉल करके पूछा कि मुझे यहां से क्या-क्या ले जाना चाहिए. वे वाकई में मेरे बड़े भाई हैं. दूसरी ओर, राशि के साथ मेरा स्पेशल रिलेशन है. जब भी हम एक-दूसरे के साथ होते हैं, तो चुपचाप नहीं रह पाते हैं. हम आम भाई-बहनों की तरह हैं, जिनके दिमाग़ में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है."

आंगन अपनों का में पल्लवी शर्मा की भूमिका निभा रहीं आयुषी खुराना ने कहा, “असल जीवन में मेरी एक बहन है और अधिकतर बहनों की जोड़ी की तरह, हमारे बीच का रिश्ता बहु शरारती है. हम लड़ते हैं, लेकिन हमारे बीच एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार भी है. हम एक-दूसरे से बात किए बिना एक दिन भी नहीं गुज़ार पाते. इसी तरह, मेरे शो आंगन अपनों का में मेरी सह-कलाकारों तनु दी (अदिति राठौड़) और दीपू दी (नीता शेट्टी) के साथ मेरा रिश्ता किसी अन्य सिस्टर गैंग की तरह ही है. हम एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं, लेकिन कुछ ग़लत लगने पर एक-दूसरे को टोक भी देते हैं. हमारा बॉन्ड पहले ही दिन बन गया था और यह आज भी वैसा ही है.”

यह भी पढ़ें: ‘जो अच्छा हो और एक ही जगह पर…’ लव लाइफ को लेकर ऐसे हैं निया शर्मा के ख्याल, बताया- कैसा चाहिए लाइफ पार्टनर (Such are Nia Sharma Thoughts About Love Life, Told- What Kind of Life Partner Should She Want?)

आंगन अपनों का में दीपिका शर्मा की भूमिका निभा रहीं नीता शेट्टी ने कहा, “शो में हमारे क़िरदारों की तरह, मेरे अपने भाई-बहनों के साथ मेरा बॉन्ड अद्भुत है. असल ज़िंदगी में हम तीन बहनें और एक भाई हैं और हम हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं. मेरे भाई-बहन मुझे प्रेरित करते हैं और मुझे मेरे हर काम में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वे हमारी मां के साथ-साथ मेरी भी ताक़त हैं. इसी तरह, आंगन अपनों का के सेट पर, आयुषी (पल्लवी के रूप में) और अदिति (तन्वी की भूमिका में) के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है. मैं आयुषी के समर्पण की प्रशंसा करती हूं, जो अपनी स्क्रिप्ट को पहले ही याद कर लेती हैं. मुझे अदिति का शांत ओरा भी बहुत पसंद है, जो सोशल मीडिया के विकर्षणों से दूर रहती हैं. वे मुझे फोन से दूर रहने के लिए प्रेरित करती है, लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं कर पाती.”

वागले की दुनिया में अथर्व वागले की भूमिका निभा रहे, शीहान कपाही ने कहा, “भाई-बहन किसी छिपे हुए सुपरहीरो की तरह होते हैं. जब हमें हंसने की ज़रूरत होती है, तो वे हमारे साथ मौजूद होते हैं और हमें बेहतर बनाने हेतु चुनौती देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. चाहे वह ऑनस्क्रीन हो या असल जीवन में किसी भाई या बहन का होना एक बिल्टइन बेस्ट फ्रेंड और सबसे बड़े फैन होने जैसा महसूस होता है. वह भी सब कुछ किसी एक में ही. इस प्रोजेक्ट पर काम करके मुझे एहसास हुआ कि भाई-बहन का रिश्ता ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कितना ख़ास होता है. बिल्कुल कहानी की तरह, मेरे असल जीवन के भाई-बहन मेरे बेस्ट फ्रेंड और सबसे बड़े प्रशंसक हैं. वे हमेशा मेरा समर्थन करने, मुझे चुनौती देने और मुझे हंसाने के लिए मौजूद रहते हैं. इस शो का हिस्सा बनकर मुझे याद आया कि जिन लोगों से हम प्यार करते हैं, उनके साथ ऐसे अटूट बॉन्ड को संजोना कितना महत्वपूर्ण है. चाहे रील लाइफ हो या रियल, मेरी बहनों के साथ मेरा रिश्ता सबसे ख़ास है और जब भी मेरी मां मुझे डांटती हैं, तो वे दोनों हमेशा मेरा बचाव करती हैं.”

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article