Close

2016 में इन टीवी सेलिब्रिटीज़ ने लिए सात फेरे (These Popular TV Celebrities Who Tied The Knot in 2016)

TV Celebrities क्रिकेट और बॉलीवुड के साथ ही 2016 छोटे परदे के सितारों के लिए भी वेडिंग ईयर रहा. इस साल कई कपल शादी के बंधन में बंधे. कुछ ने सालों तो कुछ ने महीनों की कोर्टशिप को शादी में बदला. TV Celebrities दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया इस साल टेलीवुड में सबसे ज़्यादा जिस शादी की चर्चा रही वो थी, ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी की. दिव्यांका ने टीवी एक्टर विवेक दहिया से 8 जुलाई को शादी की. दिव्यांका ने रॉयल वेडिंग से पहले शानदार प्री वेडिंग शूट भी कराया था. TV Celebrities फिलहाल शादी के 5 महीने बाद दोनों यूरोप में हनीमून मना रहे हैं.   TV Celebrities TV Celebrities किश्‍वर मर्चेंट-सुयश रॉय एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्‍वर मर्चेंट और सुयश राय 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों सोशल मीडिया पर सुकिश नाम से पॉप्युलर हैं. 6 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की. किश्‍वर की प्रीवेडिंग शूट से लेकर मेहंदी, संगीत और बैचलर्स पार्टी की कूल फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई रहीं. TV Celebrities अमन वर्मा-वंदना लालवानी मशहूर टीवी एक्टर अमन वर्मा और वंदना लालवानी 14 दिसंबर को एक-दूजे के हो गए. शादी के बाद अमन वर्मा ने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं. अमन वर्मा कई टीवी शोज़ के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, वहीं वंदना डोली सजा के रखना, केसरिया बालम आवो हमारे देश, सीआईडी, लो हो गई पूजा इस घर की, क्राइम पेट्रोल आदि टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं. दरअसल, दोनों की शादी 20 अप्रैल को ही होनी थी, लेकिन अमन के पिता की मौत के कारण शादी टल गयी थी. TV Celebrities हुनर हाली-मयंक गांधी टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली और मयंक गाधी ने 28 अगस्त को गुरुद्वारे में शादी कर ली. हुनर ने बिना किसी तामझाम और शोर-शराबे के सिंपल तरी़के से शादी की.   TV Celebrities सनाया ईरानी- मोहित सहगल ख़ूबसूरत सनाया ईरानी ने ट्रेडिनशल शादी की बजाय बीच वेडिंग की. सनाया और मोहित सहगल ने 25 जनवरी को गोवा के ख़ूबसूरत बीच पर शादी की. इनकी शादी ने भी ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं. सनाया की शादी में क़रीबी दोस्त व रिश्तेदार ही शामिल हुए. धारावाहिक मिले जब हम तुम के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था. TV Celebrities मिहिका वर्मा बाकी टीवी सेलिब्रिटीज़ की शादी जहां मीडिया में छाई रही, वहीं ये है मोहब्बतें फेम मिहिका वर्मा ने 24 अप्रैल को सीक्रेटली शादी कर ली. मिहिका ने किसी एनआरई बिज़नेसमैन से शादी की है. धारावाहिक ये है मोहब्बतें में मिहिका ने इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी की छोटी बहन) का क़िरदार निभाया था. TV Celebrities TV Celebrities रुचा गुजराती-विशाल साल के आख़िरी महीने में टीवी शो कुसुम फेम रुचा गुजराती भी शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने अपने लॉन्च टाइम ब्वॉयफ्रेंड विशाल से शादी कर ली है. इस शादी में स़िर्फ फैमिली मेंबर्स और ख़ास दोस्त ही शामिल हुए. बता दें कि ये रुचा की दूसरी शादी है. 2010 में उन्होंने मुंबई के बिजनेसमैन मितुल संघवी से शादी की थी, मगर 2013 में उनका तलाक़ हो गया. रुचा कुसुम, भाभी, सास बिना ससुराल, अदालत जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. TV Celebrities रवीश देसाई-मुग्धा छापेकर छोटे परदे पर सीरियल के सेट पर प्यार और शादी करने वाले सितारों की फेहरिस्त काफ़ी लंबी है, इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया रविश और मुग्धा का. धारावाहिक सतरंगी ससुराल फेम एक्ट्रेस मुग्धा छापेकर और एक्टर रवीश देसाई ने 14 दिसंबर शादी कर ली. दोनों की शादी ट्रेडिशनल मराठी स्टाइल में हुई. मुग्धा और रवीश की पहली मुलाकात टीवी सीरियल सतरंगी ससुराल के सेट पर हुई थी और वहीं दोनों को प्यार हो गया था, दोनों से इसे कभी पब्लिकली ओपन नहीं किया और मुग्धा के शो छोड़ने के बाद दोनों ने शादी कर ली. TV Celebrities धीरज डोपर-विन्नी अरोरा सीरियल ससुराल सिमर का के प्रेम (धीरज डोपर) और धारावाहिक उड़ान की टीना (विन्नी अरोरा) ने 16 नवंबर को फुलऑन पंजाबी स्टाइल में दिल्ली में शादी रचाई. TV Celebrities जसवीर कौर और विशाल मडलानी टीवी एक्ट्रेस जसवीर कौर 7 मार्च को बॉयफ्रेंड विशाल मडलानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. जसवीर कई सीरियल्स में काम करने के साथ ही मोहब्बतें फिल्म में बैक डांसर का रोल भी कर चुकी हैं, जबकि उनके पति बैंकर हैं.

- कंचन सिंह

Share this article