Close

एक्टिंग ही नहीं साइड बिज़नेस से भी मोटी कमाई करते हैं टीवी के ये फेमस सितारे (These Famous Stars of TV Earn Not Only From Acting But Also From Side Business)

टेलीविज़न पर कई सीरियल्स आते हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. इन सीरियल्स में काम करने वाले कलाकार भी घर-घर में लोकप्रिय हैं, जबकि कई सितारे अपनी दमदार एक्टिंग और टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. बेशक सीरियल्स में एक्टिंग करने वाले टीवी के सितारे लोकप्रियता के साथ-साथ कमाई के मामले में भी आगे हैं. टीवी इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल करने वाले सेलेब्स एक्टिंग करके तो खूब पैसे कमाते ही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक्टिंग के अलावा साइड बिज़नेस से भी मोटी कमाई करते हैं.

मोहित मलिक

Mohit Malik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में काम कर चुके एक्टर मोहित मलिक हाल ही में बेटे के पिता बने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के अलावा मोहित मलिक साइड बिज़नेस भी करते हैं. जी हां, मोहित अपनी पत्नी अदिति शिरवाइकर के साथ मिलकर दो रेस्त्रां चलाते हैं.

रोनित रॉय

Ronit Roy
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके एक्टर रोनित रॉय को भला कौन नहीं जानता है. अपनी दमदार अदायगी के ज़रिए अच्छी खासी कमाई करने वाले रोनित रॉय सिक्योरिटी फर्म के मालिक हैं और वो अपने इस साइड बिज़नेस से मोटी कमाई करते हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी

Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार दिव्यांका त्रिपाठी घर-घर में लोकप्रिय हैं. कई सीरियल्स में काम कर चुकीं दिव्यांका महंगी एक्ट्रेस तो हैं ही, लेकिन वो साइड बिज़नेस से भी मोटी कमाई करती हैं. दिव्यांका अपने होमटाउन भोपाल में एक डांस अकादमी चलाती हैं.

शहीर शेख

Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई टीवी सीरियल्स में काम करके दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने वाले एक्टर शहीर शेख इंडोनेशिया में भी काफी मशहूर हैं. एक्टिंग से अच्छी खासी कमाई करने वाले शहीर शेख ने इंडोनेशिया में एक प्रोडक्शन हाउस खोला है, जिससे वो मोटी कमाई करते हैं.

संजीदा शेख

Sanjeeda Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. हालांकि एक्टिंग के साथ-साथ संजीदा शेख के नाम पर एक ब्यूटी पार्लर है, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है.

आमिर अली

Aamir Ali
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर आमिर अली की कमाई का ज़रिया सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनका साइड बिज़नेस भी है. आमिर अली बॉलीवुड थीम वाले रेस्त्रा के मालिक हैं.

अर्जुन बिजलानी

Arjun Bijlani
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी टीवी जगत का एक जाना माना चेहरा हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतनेवाले अर्जुन बिजलानी की एक वाइन शॉप है. इसके साथ ही वो बॉक्स क्रिकेट लीग की एक टीम के को-ओनर भी हैं.

गौमत गुलाटी

Gaumat Gulati
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 8' का खिताब अपने नाम करने वाले गौतम गुलाटी एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ जाने माने बिज़नेसमैन भी हैं. गौतम दिल्ली के एक मशहूर नाइट क्लब के मालिक हैं और इससे मोटी कमाई करते हैं.

Share this article