बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की लाइफ से जुड़ी हर छोटी से छोटी बाद उनके फैन्स जानने के लिए बेताब रहते हैं. चाहे वो उनकी अफेयर, शादी, लाइफस्टाइल, फैमिली या फिर किसी और चीज़ से जुड़ी कोई बात ही क्यों न हो? इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के अधिकांश सेलेब्स मायानगरी मुंबई के पॉश इलाकों में स्थित अपने आलीशान आशियाने में रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सेलेब्स आपस में एक-दूसरे के पड़ोसी भी हैं. जी हां, कई ऐसे सेलेब्स हैं जो एक-दूसरे के बेहद करीब रहते हैं तो आइए एक जानते हैं आखिर कौन, किसका पड़ोसी है?
रणवीर सिंह और शाहरुख खान
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान घर खरीदा है. उनका यह नया आशियाना सागर रेशम रेसिडेंशियल टॉवर में है. यह बिल्डिंग शाहरुख खान के मन्नत और सल्लू मियां के गैलेक्सी अपार्टेमेंट के बीच है. इस हिसाब से रणवीर सिंह अब शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी हो गए हैं. यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के सबसे कम पढ़े-लिखे सितारे, फिर भी करते हैं इंडस्ट्री में राज (These Bollywood Stars are Least Educated, Even Then They Rule in Industry)
कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा
शादी के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ नए आशियाने में शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी है? जी हां, राजहंस बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद विक्की-कैटरीना, विराट-अनुष्का के पड़ोसी बन गए.
अमिताभ बच्चन और सनी लियोनी
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अटलांटिस बिल्डिंग में एक डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा था और इसी बिल्डिंग में सनी लियोनी ने भी अपना आशियाना खरीदा है, जिसके हिसाब से दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी माने जाते हैं.
विद्या बालन और शाहिद कपूर
विद्या बालन और शाहिद कपूर को उनके किस्मत कनेक्शन ने एक-दूसरे का पड़ोसी बना दिया. दरअसल, शाहिद कपूर ने कुछ समय पहले एक नया घर खरीदा था, उनका यह घर विद्या बालन की बिल्डिंग में स्थित है, जहां वो अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ रहती हैं.
अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्टर ऋतिक रोशन भी एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों मुंबई के जुहू इलाके में आस-पास रहते हैं. बताया जाता है कि अक्षय कुमार के बंगले के पास मौजूद अपार्टमेंट में ऋतिक रोशन रहते हैं. यह भी पढ़ें: एक के बाद एक लगातार फिल्में हो रही हैं फ्लॉप, फिर भी इन मशहूर एक्टर्स की फीस में नहीं आई कोई कमी (Films of These Actors Going Flop One by One, Then Also There is no Reduction in their Fees)
शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के जुहू तारा रोड़ पर स्थित आलीशान आशियाने में रहती हैं और श्रद्धा कपूर उनकी पड़ोसी हैं. दरअसल, श्रद्धा कपूर अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं, लेकिन वो अपने पैरेंट्स के घर की ऊपरी मंजिल को शेयर करती हैं.