पिछले काफी समय से साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला देखने को मिल रहा है, जबकि एक समय ऐसा था कि हिंदी की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही थीं. पिछले काफी समय से हिंदी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज़ हुई थी, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकी. रणबीर कपूर के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स लंबे समय से एक हिट के लिए तरस रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्हें एक हिट का बेसब्री से इंतज़ार है.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'संजू' में नज़र आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. हाल ही में उनकी फिल्म 'शमशेरा' रिलीज़ हुई है, लेकिन यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. ऐसे में एक्टर को उम्मीद है कि सितंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ शायद उनके लिए अच्छी खबर लेकर आए. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से पहले न्यूड फोटोशूट करवा कर चर्चा में आ चुके हैं बॉलीवुड के ये एक्टर्स (These Bollywood Actors Have Come Into Limelight by Their Nude Photoshoots Before Ranveer Singh)
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया करती थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बुरी तरह से पिट रही हैं. बता दें कि एक्टर की पिछली तीन फिल्में बुरी तरह से पिट गई हैं. 'बेल बॉटम', 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद अब उन्हें एक हिट फिल्म का इंतज़ार है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस की उम्मीद उनकी आगामी फिल्म 'तेजस' पर टिकी हुई है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह फिल्म हिट होगी या नहीं.
शाहरुख खान
किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं. 'फैन', 'जीरो', 'हैरी मेट सेजल' जैसी उनकी कई फिल्में बुरी तरह से पिट चुकी हैं. फिलहाल शाहरुख फिल्म 'जवान' और 'पठान' पर काम कर रहे हैं. इन दोनों फिल्मों से किंग खान की ढेरों उम्मीदें जुड़ी हैं.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के फिट और हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहम की बैक टू बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. 'पागलपंती', 'मुंबई सागा', 'सत्यमेव जयते' और 'अटैक' जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अब एक्टर को एक हिट का इंतज़ार है. ऐसे में उन्हें अपनी अगली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' से काफी उम्मीदें हैं. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत से लेकर अजय देवगन तक, भगवान शिव के परम भक्त हैं ये मशहूर सितारे (From Kangana Ranaut to Ajay Devgn, These Famous Stars are Ultimate Devotees of Lord Shiva)
प्रभास
'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले साउथ के सुपरस्टार प्रभास राव की दो फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुई हैं. फिल्म 'साहो' और 'राधे श्याम' के फ्लॉप होने के बाद प्रभास को एक हिट का इंतज़ार है. एक्टर को उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'आदि पुरुष' पर्दे पर हिट साबित होगी और एक बार फिर से वो दर्शकों के दिलों की जीतने में कामयाब हो पाएंगे.