Close

बॉलीवुड के ये सेलेब्स हैं जुड़वा बच्चों के माता पिता, एक सेलेब के घर तो हो चुका है एक साथ तीन बच्चों का आगमन (These Bollywood Celebs Are The Parents Of Twins, The Arrival Of Three Children Together Has Happened In The House Of One Celeb)

बॉलीवुड के कई सितारे लाइफ में अच्छी तरह से सेटल होने के बाद न सिर्फ शादी शुदा बल्कि अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक बच्चे की चाह रखी लेकिन भगवान ने उनके घर जुड़वा बच्चों की सौगात दे दी. और तो और किसी किसी सेलेब के घर तो तीनों बच्चों का एक साथ आना भी खूब चर्चा में रहा है. आइए जानते हैं कौन हैं बालीवुड के वो एक्टर्स जिनके घर आई एक साथ दोगुनी खुशी.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

करण जौहर - बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर ने यूं तो शादी नहीं की, लेकिन वो सेरोगेसी के जरिए आज पिता बनकर खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. करण जुड़वा बच्चों के पिता हैं. उनके बेटे का नाम यश तो बेटी का नाम रूही है. आए दिन करण सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

फराह खान - कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान ने शिरीष कुंदेर के साथ जब शादी की तो ये शादी काफी खबरों में रही थी, लेकिन उससे कही ज्यादा फराह चर्चा में तब आईं, जब उनके घर एक साथ ट्रिपल बच्चे पैदा हुए. फराह की दो बेटियां और एक बेटा है, जिन्होंने एक साथ जन्म लेकर फराह के घर में रौनक कर दी.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सेलिना जेटली - अपने फिल्मी करियर में बोल्ड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ज्यादा नाम नहीं कमा पाई हैं, लेकिन उन्होंने सही समय पर ऑस्ट्रेलिया के बिजनेस मैन से शादी कर खुद को ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर कर लिया. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में विंस्टन और विराज नाम के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और एक बार फिर 2017 में भी उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन किसी बीमारी के कारण एक बच्चे की मौत हो गई और अब सेलिना 3 बच्चों के साथ अपनी लाइफ जी रही हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सनी लियोनी - बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सनी लियोनी आज तीन बच्चों की मां हैं. बेशक तीनों को उन्होंने जन्म नहीं दिया, लेकिन सनी सेरोगेसी के जरिए दो बेटों की मां बनी हैं. तो वहीं उससे पहले उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के इतने लाख रुपए लेती हैं मलाइका अरोड़ा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Malaika Arora Takes So Many Lakhs Of Rupees For A Post On Instagram, You Will Be Shoked To Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

संजय दत्त - मान्यता दत्त - बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और मान्यता दत्त भी जुड़वा बच्चों के माता पिता हैं. उनकी एक बेटी और एक बेटा है, जिनका नाम शहरान और इकरा है. मान्यता अक्सर अपने बच्चों के साथ कई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती हैं.

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ से इस तरह हुई थी सलमान खान की पहली मुलाकात, नहीं जानते होंगे आप (This Is How Salman Khan’s First Meeting With Katrina Kaif Happened, You Would Not Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शत्रुघ्न सिन्हा - बॉलीवुड के शॉटगन मैन शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के भी दो जुड़वा बेटे हैं, जिनका नाम लव और कुश है. ये दोनों ही एक्टिंग की दुनिया में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं शनाया कपूर, पिता संजय कपूर ने बताई बेटी की ट्रेनिंग जर्नी (Shanaya Kapoor Is Taking Acting Training From A Young Age, Father Sanjay Kapoor Told Her Daughter’s Training Journey)

Share this article