Close

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Mobile’s Battery The Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन उसकी बैटरी एक या डेढ़ दिन में ख़त्म हो ही जाती है. वजह है कि आपके स्मार्टफोन में ऐसे ऐप्स होते हैं, जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को ख़त्म कर देते हैं. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताते हैं.

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आई तेज़ी के चलते सारी दुनिया सिमटकर एक छोटे-से स्मार्टफोन पर आ गई है. स्मार्टफोन के बिना लोग अपनी लाइफ बिताने का सोच भी नहीं सकते हैं, लेकिन स्मार्टफोन की सबसे बड़ी समस्या है- बैटरी का जल्दी ख़त्म होना. कुछ स्मार्टफोन में बैटरी कैपिसिटी कम होने की वजह से ऐसा होता है. पर हमेशा यही वजह नहीं होती. हमारे स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स मौजूद होते हैं, जिनका उपयोग हम अपनी रोज़मर्रा की लाइफ में करते हैं, जिनके बिना हमारा काम नहीं चल सकता है. लेकिन इन ऐप्स के लगातार इस्तेमाल से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है. ये ऐप्स हैं-

फेसबुक

यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सुपर पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जो सभी स्मार्टफोन में होता है. असल में यह बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करने वाला ऐप है. अगर आपके फोन में स्ट्रीमिंग ऐप्स नहीं हैं, तो भी फेसबुक ही काफी है आपके स्मार्टफोन की बैटरी को तेज़ी से ख़त्म करने के लिए. यह ऐप बैकराउंड में लगातार चलता रहता है. नोटिफिकेशन आते रहते हैं. इसमें इंटरनली और भी बहुत कुछ चलता रहता है, जिसकी वजह से फोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है. स्मार्टफोन की बैटरी खाने वाले इस ऐप को इस तरह से नियंत्रित कर सकते हैं-

- एक सीमा तक ही फेसबुक देखें. जब बहुत ज़रूरी हो, तभी इसका यूज करें.

- ऐप की सेटिंग में जाकर इसमें आने वाले नोटिफिकेशन को डिसेबल करें. डिसेबल करने पर लगातार आनेवाले अलर्ट नहीं आएंगे. इन अलर्ट्स और नोटिफिकेशन से फोन की बैटरी जल्दी ख़त्म होती है.

- बैटरी की लाइफ को लंबे समय तक चलाने के लिए ऐप के बैकग्राउंड डेटा और बैटरी यूजेस को रेस्ट्रिक्ट करें.

मैसेजिंग ऐप्स (मैसेंजर)

मैसेजिंग ऐप्स में से एक मैसेंजर ऐसा ऐप है, जो मोबाइल की सबसे ज़्यादा बैटरी पावर का कंजम्पशन करता है. फेसबुक की तरह ये भी बैकराउंड में चलता रहता है. कॉन्टैक्ट्स को सिंक करता है, समय-समय पर नोटिफिकेशंस भी भेजता है, जिसके कारण बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है.

व्हाट्सऐप

पूरी दुनिया में लाखों लोग ऐसे हैं, जो व्हाट्सऐप जैसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं. ये भी बैकराउंड में लगातार चलता है. बार-बार व्हाट्सऐप यूज करने से फोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है. वीबर और वीचैट भी ऐसे मैसेजिंग ऐप्स हैं, जो सभी स्मार्ट फोन में होते हैं और बैटरी की खपत करते हैं.

यूट्यूब

बच्चे हों या बड़े-बूढ़े यूट्यूब सभी का फेवरेट है. हममें से अधिकतर लोग अपना ज़्यादातर समय इसी पर वीडियोज़ और व्लॉग्स देखने में बिताते हैं. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि यह ऐप भी आपके फोन की बैटरी को चूस लेता है. इसलिए इस ऐप को मॉनिटर करना ज़रूरी है. इस ऐप के अंदर यूट्यूब वॉचिंग टाइम एक फीचर है. इस फीचर को यूज़ करके आप यूट्यूब को देखने का टाइम सीमित कर सकते हैं.

स्ट्रीमिंग ऐप्स

बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत होती है स्ट्रीमिंग ऐप्स में, क्योंकि इन ऐप्स का इस्तेमाल करते समय साउंड सुनने के लिए स्पीकर और डिस्प्ले का यूज़ हो रहा होता है और उसी समय इंटरनेट सर्विस भी यूज़ हो रही होती है. इसके अलावा-

- स्मार्टफोन की स्क्रीन के बैकराउंड पर कुछ ऐप्स भी खुले रहते ह, जिनकी वजह से भी फोन की बैटरी ख़त्म होती है.

- फोन पर यूज़र को नए शो के बारे में बताने के लिए भी नोटिफिकेशन आते रहते हैं.

इन स्ट्रीमिंग ऐप्स के बैकराउंड और फोरग्राउंड की वजह से बाकी ऐप्स की तुलना में बैटरी का अधिक इस्तेमाल होता है.

नेटफ्लिक्स

आपके स्मार्टफोन की बैटरी को खानेवाला कीड़ा है नेटफ्लिक्स. यह बहुत तेज़ी से फोन की बैटरी ख़त्म करता है. इसमें भी स्ट्रीमिंग ऐप्स की तरह इंफॉर्मेशन और नोटिफिकेशंस आते रहते हैं, जो बैटरी के ख़त्म होने का एक कारण है. यदि आप अपने फोन की बैटरी को अधिक समय तक चलाना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स को स्मार्टफोन पर कम और अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर ज़्यादा देखें. इससे स्क्रीन टाइम भी कम होता है.

न्यूज़ ऐप्स (गूगल न्यूज़)

देश-दुनिया की ख़बर देने वाले न्यूज़ ऐप्स आजकल सभी के फोन में रहते हैं. इसके अलावा यूज़र्स अपनी पसंद के न्यूज़ ऐप भी सब्सक्राइब करते हैं. ये न्यूज़ ऐप ही असली क्रिमिनल है, जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी को कंज़्यूम कर लेते हैं.

गूगल न्यूज़ः न्यूज़ ऐप का नाम आते ही जेहन में सबसे पहले गूगल न्यूज़ का नाम आता है. यह बेस्ट फ्री न्यूज़ ऐप है. लगातार बैकराउंड में चलने के कारण यह बैटरी की खपत करता है. इस ऐप की खासियत है कि यह आपको अपडेट तो रखता है, लेकिन बैटरी की कीमत पर.

फ्लिपबोर्ड: गूगल न्यूज़ की तरह फ्लिपबोर्ड भी न्यूज़ ऐप है, जिसे यूज़र्स अपनी रुचि के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकता है. इसमें यूज़र्स अपनी पसंद की कहानियां और रुचि आधारित आर्टिकल्स को पढ़-सुन सकते हैं.

बीबीसी न्यूज़: बीबीसी बेस्ट न्यूज़ ऐप है, लेकिन ब्रेकिंग न्यूज़ नोटिफिकेशंस और अन्य ऐप नोटिफिकेशंस के कारण यह बहुत अधिक बैटरी की खपत करता है. बेहतर होगा कि अपने फोन की बैटरी लाइफ को बचाने के लिए बार-बार आने वाली इंफॉर्मेशन, नोटिफिकेशंस, बैकग्राउंड प्रोसेस और समाचार अलर्ट को बंद कर दें.

अगर आप अपने फोन की बैटरी को अधिक समय तक चलाना चाहते हैं, तो फोन पर अपना फेवरेट न्यूज़ ऐप सब्सक्राइब करें. बाकी के उन न्यूज़ ऐप्स को अपने फोन से हटा दें, जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है.

स्नैपचैट

स्नैपचैट सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं है, बल्कि चैट और वीडियो स्टोरी की सुविधाओं से लेस एक कैमरा ऐप है. इस ऐप को इस्तेमाल करते समय लगातार कैमरे का उपयोग करने, मल्टीमीडिया कंटेंट, लोकेशन सर्विस ट्रैक करने और नोटिफिकेशंस आते रहने की वजह से बैटरी की खपत अधिक होती है. वैसे तो यह यूज़फूल ऐप है. लेकिन इसे लगातार यूज़ करने पर बैटरी बहुत जल्दी ख़त्म होती है. अगर आप स्नैपचैट फ्रीक तो लाइव लोकेशन सुविधा को बंद करके बैटरी को अधिक समय तक चला सकते हैं. इसके अलावा अपने फोन की बैटरी लाइफ बचाने के लिए इनके नोटिफिकेशंस और बैकग्राउंड प्रोसेस को बंद कर दें.

टिकटॉक (म्यूजिकल.ली)

टिकटॉक (म्यूजिकल.ली) में वीडियो प्ले करने और रिकॉर्डिंग फीचर है, जिसके कारण इस सोशल ऐप की बैटरी बहुत जल्दी ख़त्म होती है. नोटिफिकेशंस को बंद करके और इस ऐप का सीमित उपयोग बैटरी की खपत को कम किया जा सकता है. इस ऐप को मोबाइल डेटा पर न चलाएं, क्योंकि यह दोनों तरह से बैटरी पर अधिक असर पड़ता है.

ये ऐप भी बहुत अधिक बैटरी खाते हैं

- इंस्टाग्राम

- टिंडर

- फिटबिट

- उबेर

- स्काइप

- एयरबीएनबी

- बंबल

कैसे करें बैटरी मैनेज?

- फोन की सेटिंग में जाएं.

- मेन्यू से बैटरी के ऑप्शन पर टैप करें.

- एडवांस सेटिंग में जाएं.

- बैटरी यूज़ ऑप्टिमाइज को सेलेक्ट करें.

- उन ऐप्स को सेलेक्ट करें, जिनकी एक्टिविटी को आप डिसेबल करना चाहते हैं.

ऐसा करने से फोन के बैटरी पावर की खपत कम होगी. लेकिन इसका नुक़सान यह कि बैकग्राउंड एक्टिविटी को डिसेबल करने से आपको इन ऐप्स से रियल टाइम नोटिफिकेशंस नहीं आएंगे. नोटिफिकेशंस या लेटेस्ट अपडेट के लिए ऐप्स को ओपन कर देखना होगा. लेकिन आपके फोन की बैटरी लाइफ अधिक समय तक चलेगी.

- देवांश शर्मा

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/