Close

अंकिता लोखंडे की ये अदाएं फैंस को दीवाना बना रहीं, तभी तो कह दिया- आपके डांस को देख रोंगटे खड़े हो गए… (These acts of Ankita Lokhande are making the fans crazy)

टीवी से लेकर फिल्मों तक का अंकिता लोखंडे का अभिनय का सफ़र बेहद दिलचस्प रहा है. उन्होंने क़िरदारों की कसौटी पर ख़ुद को हमेशा ही खरा साबित किया है. अभिनय के साथ-साथ अपनी पसंद, फेस्टिव एंजायमेंट से लेकर अपने शौक को भी पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखतीं वे. नब्बे के दशक के गाने और फिल्में तो बेहद पसंद है उन्हें, ख़ासकर लताजी और माधुरी दीक्षित के. इसी से जुड़ी अपनी यादों को एक बार फिर अपनी अदाओं से गुलज़ार किया है अंकिता लोखंडे ने.

माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और करिश्मा कपूर अभिनीत फल्म ‘दिल तो पागल है’ के सभी गाने सुपर-डुपर हिट रहे थे. उसी का गाना अरे रे अरे ये क्या हुआ... आज भी कहीं बजता है तो होंठ बरबस गुनगुनाने लग जाते हैं. इसी गाने पर अंकिता लोखंडे ने क्या ग़ज़ब का डांस किया है. उनकी अदाएं, शोखियां और मुसकान मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित तक की याद दिला देती हैं.

यह भी पढ़ें: देबिना बनर्जी ने गुरमीत चौधरी और बेटियों के साथ बिताएं वेकेशन की ख़ूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कीं (Debina Banerjee shared beautiful pictures and videos of her vacation with Gurmeet Choudhary and daughters)

अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इसमें वे लता मंगेशकर और उदित नारायण का गाया गाान अरे रे अरे ये क्या हुआ... गाने पर मदमस्ती में थिरकती हुई नज़र आ रही हैं. उनके नृत्य व क़ातिल अदाओं पर उनके चाहनेवाले मज़ेदार और अफ़लातून प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फैंस कब क्या कह देंगे कोई नहीं जानता. वैसे भी रील्स और फील्स का ज़माना है. हर रील प्रशंसकों को न जाने कितना कुछ फील करा देता है. इस गाने पर एक नज़र अंकिता के प्रति दीवानगी पर डालते हैं-

* साड़ी में हमेशा ही प्रिटी दिखती हो...

* माय आल टाइम फेवरेट...

* लोगों को ऐसा होना चाहिएः चलती-फिरती कोकीन है कोकीन...

* आपको और आपके ड्रेसेस को देखना अच्छा लगता है...

* आप माधुरी दीक्षित की बेटी की तरह लगती हैं...

* आपके डांस को देखकर रोंगटे खड़े हो गए...

* अंकिता आपने तो बिल्कुल माधुरी की याद दिला दी...

* नाचो नाचो स़िर्फ नाचो... लाइफ झंड हो पर बस नाचो...

* क़सम से पटाखा हैं...

* लगता है मुझे आना होगा आपको नज़र का टीका लगाने अंकिता जी...

* अंकू नाइनटीज़ की हीरोइन की वाइब दे रही हैं...

एक ने तो ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म के मैं हूं फितूरी... गाने पर वीडियो बनाने की भी फ़रमाइश कर दी. जनाब का यह भी कहना है कि यह गाना उन्हीं के लिए बना है. इसलिए कृपा करके इस पर वीडियो बनाएं.

अंकिता लोखंडे जब कभी फोटोज़-वीडियो पोस्ट करती हैं, तब उनके फैंस के बीच होड़ सी मच जाती है कि कौन कितना कुछ उनकी शान-प्रशंसा में कह सकता है. सच, एक्टर्स के क्रेज़ी फैंस की दीवानगी की कोई हद नहीं.

यह भी पढ़ें: कान्हा की रास, राधा का प्यार, अन्वी के संग होली का त्योहार… अंकिता लोखंडे ने पति विक्की के साथ होली पर रंगों की मस्ती भरी रासलीला रचाई, देखें वीडियो (Ankita Lokhande along with husband Vicky performed a fun-filled Raasleela of colours on Holi, Watch the Video)

अंकिता ने अभी पिछले दिनों अपनी होली की अन्वी की होली यानी अंकिता और विक्की की रासलीला शीर्षक के साथ वीडियो शेयर की थी. इस पर उनके फैंस ने जीभर के कमेंट्स के साथ अपना प्यार लुटाया था. अभी होली का नशा उतरा भी नहीं था कि अपने नृत्य से घायल करने आ गईं. अंकिता और फैंस का साथ यूं ही हमेशा बना रहे. वे अदाओं की तीर चलाती रहें और फैंस घायल होते रहें.

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/