Close

टेलीविज़न पर धमाकेदार कमबैक कर रहे हैं टीवी के ये 8 बड़े स्टार्स (These 8 Popular TV Stars Are Coming Back on Television With All New Shows)

टेलीविजन के कई फेमस सितारे काफी टाइम से किसी न किसी वजहों से एक्टिंग से दूर थे, लेकिन अब टीवी के ये 8 पॉपुलर चेहरे नए टीवी शोज के ज़रिए एक बार फिर कमबैक कर रहे हैं.

टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं अंगूरी भाभी

Angoori bhabhi

'बिग बॉस 11' विनर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लेकिन एक्टिंग से उन्होंने दूरी बना ली थी, पर एक बार फिर वे कमबैक के लिए तैयार हैं. बहुत जल्द ही वो सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से दर्शकों को हंसाएंगी. यूं तो शिल्पा शिंदे कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो 'भाभीजी घर पर है' से ही मिली. शो में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का रोल अदा किया था, जिसमें उनका देसी अंदाज फैंस अब तक नहीं भूले हैं. 'बिग बॉस 11' में भी शिल्पा ने अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया और विनर बन गईं. शिल्पा 2 साल के बाद ऑन-स्क्रीन वापसी कर रही हैं. आखिरी बार वो टीवी रियलिटी शो 2018 में शो 'जियो धन धना धन' में गुगली देवी के रोल में दिखीं थीं.

5 साल बाद TV पर सात फेरे फेम 'सलोनी' की वापसी

Saloni


सीरियल 'सात फेरे' में सलोनी के किरदार से सबका दिल जीतने वाली राजश्री ठाकुर लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रही हैं. बहुत जल्द स्टार प्लस पर आनेवाले सीरियल 'शादी मुबारक' से वो कमबैक कर रही हैं. आखिरी बार राजश्री ठाकुर को साल 2015 में सीरियल 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' में महारानी जयवंता बाई के किरदार में देखा गया था. यानी पूरे 5 साल बाद वो टीवी स्क्रीन पर नज़र आएंगी.

मानव गोहिल भी 'शादी मुबारक' से ही कर रहे हैं वापसी

Manav Gohil


'कहानी घर-घर की' फेम मानव गोहिल टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं, लेकिन पिछले काफी समय से उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी, लेकिन स्टार के शो 'शादी मुबारक' से उन्होंने भी छोटे पर्दे पर वापसी की है. उन्हें आखिरी बार टीवी शो 'तेनालीरामा' में देखा गया था.

कॉमेडी के एक्स्ट्रा तड़का के साथ सुनील ग्रोवर की वापसी

Sunil Grover


लंबे समय से टीवी से दूर सुनील ग्रोवर टीवी पर जल्द ही वापसी करने वाले हैं. पहले खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में वापसी करेंगे, लेकिन अब वह अपना एक अलग शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान'. इस शो में सुनील ग्रोवर एक पागल मकान मालिक के रोल में नज़र आएंगे. इससे पहले सुनील को 2018 में शो कानपुर वाले खुराना में देखा गया था. गुत्थी, डॉ. मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी जैसे कई कॉमिक रोल निभाने वाले सुनील ग्रोवर कॉमेडी के एक्स्ट्रा तड़का के साथ ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

प्रेग्नेंसी के बाद कमबैक कर रहीं टीवी एक्ट्रेस नवीना भोले

Navina Bhole


'इश्कबाज' फेम नवीना भोले ने प्रेग्नेंसी के कारण एक्टिंग वर्ल्ड से दूरी बना ली थी. पिछले साल मां बनीं नवीना भोले अब वो पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से कमबैक कर रही हैं. 'तारक...' में उनका कैमियो रोल है, जिसमें वो जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी को नींद की बीमारी में मदद करने वाली मनोचिकित्सक की भूमिका निभाएंगी. 'मिले जब हम तुम', 'जिनी और जूजू', 'इश्कबाज' जैसे कई शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नवीना भोले ने 9 मई 2019 को एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था.

राकेश बेदी भी कमबैक के लिए तैयार हैं

Rakesh Bedi


'श्रीमान श्रीमती', 'ये जो है जिंदगी', 'जबान संभल के' जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रहे राकेश बेदी भी अब टीवी पर वापसी कर रहे  हैं टीवी के मोस्ट फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में' के साथ. शो में राकेश बेदी तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा के बॉस की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही शो में उनकी एंट्री होने वाली है. 

हिना खान 'नागिन 5' से कर चुकी हैं वापसी

Hina Khan


टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान ने भी हाल ही में एकता कपूर के शो से छोटे पर्दे पर वापसी की है. 'कसौटी जिंदगी की-2' में कोमोलिका के रोल में दिखीं हिना खान ने एकता कपूर के पॉपुलर शो 'नागिन 5' में सर्वश्रेष्ठ आदिनागिन की भूमिका के साथ टीवी पर कमबैक किया है और उन्हें दर्शकों और फैंस खूब प्यार प्यार भी मिल रहा है.

तीन साल बाद लौटे मोहित सहगल

Mohit Sehgal


'मिले जब हम तुम', 'कुबूल है', 'सरोजिनी - एक नई पहल' जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे मोहित सहगल टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा हैं, लेकिन काफी लंबे अरसे से उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी, लेकिन 3 साल के लंबे अंतराल के बाद एक फुल-फ्लैज्ड रोल में वापसी की है. मोहित सहगल एकता कपूर के शो 'नागिन 5' में नजर आ रहे हैं. शो में उन्हें सुरभि चांदना के साथ पेयर किया गया है. इससे पहले मोहित को 'रसोई चैंपियन' और 'नच बलिए 9' में देखा गया था.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/