![Ex Lovers of Bollywood, Sonam's Reception Party](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/05/3win-sonam-rec-1-e1526729066431.jpg)
1- सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन
वैसे तो सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक के साथ पहुंचीं और ऐश्वर्या से सलमान खान का सामना न हो इसके लिए सलमान भी पार्टी में देर से पहुंचे, लेकिन ख़बरों की मानें तो सलमान जब पहुंचे उस वक्त ऐश्वर्या पार्टी में ही मौजूद थीं. ऐसे में हो सकता है कि इन दोनों एक्स लवर्स का आमना-सामना हुआ हो.![Ex Lovers of Bollywood, Sonam's Reception Party](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/05/2win-aish-salman-1.jpg)
2- शाहिद कपूर और करीना कपूर खान
सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में एक ओर जहां शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत का हाथ थामें पहुंचे, तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर भी पति सैफ अली खान के साथ पार्टी में नज़र आईं. एक ही पार्टी में ये दोनों एक्स लवर्स अपने-अपने पार्टनर्स के साथ एन्जॉय करते नज़र आए.![Ex Lovers of Bollywood, Sonam's Reception Party](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/05/2win-shahid-kareena-1.jpg)
3- अभिषेक बच्चन, करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी
बेशक सोनम की पार्टी में ऐश का सामना जब सलमान से हुआ होगा, तो दोनों ही असहज़ हो गए होंगे, लेकिन कुछ ऐसा ही हाल था ऐश के पति अभिषेक बच्चन का जब उनका सामना एक नहीं बल्कि दो-दो एक्स गर्लफ्रेंड्स से हुआ. बता दें कि इस पार्टी में अभिषेक की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड्स करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी पहुंची थीं.![Ex Lovers of Bollywood, Sonam's Reception Party](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/05/3win-karishma-abhi-rani-1.jpg)
4- रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
सोनम और आनंद आहूजा की रिसेप्शन पार्टी में रणबीर कपूर का सामना उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ से हुआ. हालांकि दोनों को देखकर ऐसा लगा कि दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. एक ओर जहां रणबीर के साथ आलिया भट्ट नज़र आईं तो वहीं सरेआम पार्टी में कैटरीना सलमान खान को गले लगाती दिखीं.![Ex Lovers of Bollywood, Sonam's Reception Party](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/05/2win-ranbir-kat-1.jpg)
5- सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट
इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं और दोनों पार्टी में साथ भी पहुंचें, लेकिन इस पार्टी में आलिया का सामना उनके एक्स बॉयफ्रेंड सि्द्धार्थ मल्होत्रा से हुआ. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ इन दिनों जैकलीन फर्नांडिस को डेट कर रहे हैं.![Ex Lovers of Bollywood, Sonam's Reception Party](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/05/2-win-siddharth-alia.jpg)
Link Copied