Close

10 सवाल, जिनके जवाब शादी के बाद महिलाएं गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च करती हैं (These 10 Questions Married Women Search Most On Google)

हाल ही में हुए एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च शादीशुदा महिलाएं करती हैं. लेकिन क्या सर्च करती हैं, इस सवाल का जवाब जानकर सभी हैरान रह जाएंगे, खासतौर से पुरुष तो यह जानकर शॉक ही हो जाएंगे कि शादी के बाद महिलाएं गूगल पर क्या-क्या और किन किन चीज़ों को सर्च करती हैं. तो चलिए जानते हैं इस लेख में.

जब भी हमें किसी सवाल का जवाब ढूंढ़ना होता है, तो हमारी नज़र सबसे पहले पास में रखे हुए स्मार्ट फोन पर जाती है और हम गूगल पर जाकर उस सवाल का जवाब सर्च करना शुरू कर देते हैं. जी हां, ऐसा ही होता है हम सबके साथ. जब से टेक्नोलॉजी का प्रसार हुआ है, तब से गूगल सर्च इंजन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि गूगल ने हमारी लाइफ को बहुत आसान बना दियाहै. गूगल जानकारी और सूचनाओं का ऐसा भंडार है, जो आपके सवालों और समस्याओं का हल चंद मिनटों में आपके सामने लाकर रख देता है. हम सभी गूगल पर इतने निर्भर हैं कि गूगल के बिना रहने की सोच भी नहीं सकते हैं. चाहे पढ़ाई से जुड़े सवाल हों, करियर या फाइनेंस से संबंधित कोई प्रश्‍न हो या फिर निजी और शादीशुदा ज़िंदगी से जुड़ी कोई समस्या हो- गूगल बाबा कभी भी निराश नहीं करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल पर सबसे ज़्यादा लोग क्या सर्च करते हैं, ख़ासकर महिलाएं, तो आइए जानते हैं.

किन-किन सवालों को गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च करती हैं शादीशुदा महिलाएं?

1. पार्टनर को कैसे आकर्षित करें?

महिलाएं चाहे कितना भी पढ़-लिख लें या करियर में कितनी ही सफलता अर्जित कर लें, लेकिन आज भी शादी के बाद वे यही चाहती हैं कि उनका पार्टनर हमेशा उनकी तरफ़ आकर्षित हों. गूगल सर्च इंजन पर किए गए एक अध्ययन से ये बात सामने आई है कि अधिकतर शादीशुदा महिलाएं यह सर्च करती हैं कि पार्टनर को अपनी तरफ़ कैसे आकर्षित करें. सर्च के जरिए शादीशुदा महिलाएं उन टिप्स को सबसे ज्यादा ढूंढ़ती हैं, जिससे पार्टनर को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकें.

2. पार्टनर की पसंद-नापसंद?

अधिकतर महिलाओं को पुरुषों की पसंद या नापसंद का पता ही नहीं होता है.शादीशुदा महिलाएं गूगल पर जाकर पार्टनर की पसंद या नापसंद को जानने कीकोशिश करती हैं कि उनके पार्टनर किस-किस तरह की चीज़ों में अपनी दिलचस्पीदिखा सकते हैं. इस तरह से पार्टनर की पसंद-नापसंद जानकर महिलाएं उन्हेंअपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करती हैं. आपको जान कर हैरानी होगी,लेकिन अधिकतर पुरुष भी अपनी पत्नियों की खुश रखने वाले टिप्स गूगल में जाकर सर्च करते हैं.

3. कैसे बदलें अपना स्वभाव?

पुरुषों को केयरिंग नेचर वाली महिलाएं अधिक पसंद आती हैं, ये बात महिलाएं जानती हैं. इसलिए महिलाएं गूगल पर जाकर ऐसे टिप्स ढूंढ़ती हैं, जिन्हें अपनाकर वे अपने रूड और हार्श बिहेवियर को चेंज करें और अपना स्वभाव अच्छा और केयरिंग बना सकें. अपने केयरिंग स्वभाव की वजह से महिलाएं पार्टनर को अपनीओर अट्रैक्ट कर सकती हैं और उनका दिल जीत सकती हैं.

4. पार्टनर से कैसे मनवाएं अपनी बात?

गूगल पर महिलाएं ऐसे टिप्स भी सर्च करती हैं, जिनको फॉलो करके वे अपने पार्टनर से अपनी बात मनवा सकें. लेकिन महिलाओं को इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि पार्टनर को अपनी तरफ आकर्षित करने और उनसे अपनी हर बात मनवाने के लिए पत्नी को पहले खुद पार्टनर की बातें माननी होंगी. तभी पार्टनर भी उनकी बातें मानेंगे.

5. कैसे करें पार्टनर के साथ फ्लर्ट?

अमूमन सभी पार्टनर्स को फ्लर्ट करने वाली पत्नियां ही अच्छी लगती हैं, इसलिएअक्सर शादीशुदा महिलाएं गूगल पर फ्लर्टिंग के टिप्स सर्च करती हैं. पार्टनर को अट्रैक्ट करने के नए-नए तरी़के सर्च करके महिलाएं अपने पार्टनर को खुश रखना चाहती हैं. महिलाओं की तरह पुरुष भी गूगल में जाकर महिलाओं से फ्लर्ट करनेके टिप्स सर्च करते हैं. फ्लर्ट करने से कपल के बीच प्यार बढ़ता है और रिश्ता भी मज़बूत बनता है.

6. ख़ुद को रोमांटिक कैसे बनाएं?

अक्सर महिलाएं घर और ऑफिस की ज़िम्मेदारियां निभाते हुए काम में इतनीव्यस्त हो जाती हैं कि उन्हें पार्टनर के साथ रोमांस करने का वक्त ही नहीं मिलता है, जिसके कारण कपल के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं. गूगल में जाकर महिलाएं ये भी सर्च करती हैं कि अपने और पार्टनर के मूड को रोमांटिक बनाने के लिए क्या करें. रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोमांस किसी भी रिलेशनशिप में एक-दूसरे को आपस में जोड़ने की कड़ी है. कपल चाहे कितना भी व्यस्त क्योंना हो, अगर वे अपने रिश्ते को मज़बूत बनाना चाहते हैं, तो समय निकालकरएक-दूसरे के साथ रोमांस ज़रूर करें.

7. पार्टनर का दिल कैसे जीतें?

शादी के बाद लड़कियों के दिमाग में हर टाइम यह बात घूमती रहती है कि पार्टनर का दिल कैसे जीता जा सकता है, ताकि पार्टनर हमेशा उन पर फ़िदा रहे, उनकेआगे-पीछे घूमता रहे. अक्सर शादीशुदा महिलाएं गूगल पर जाकर पार्टनर का दिल जीतने वाले टिप्स सर्च करती रहती हैं.

8. फैमिली मेंबर्स से कैसे तारीफ पाएं?

शादी के बाद हर लड़की का सपना होता है कि वह अपने ससुराल वालों को इम्प्रेसकरे, ताकि फैमिली के सभी सदस्य उससे ख़ुश रहें और उसे प्यार करें. इस कारण से ज़्यादातर शादीशुदा महिलाएं अपने ससुराल वालों को ख़ुश रखने के तरीके सर्च करती रहती हैं.

9. परिवार की ज़िम्मेदारी किस तरह से निभाई जाए?

शादी के बाद पूरे घर की ज़िम्मेदारी संभालना इतना आसान नहीं होता है, जितना हम सोचते और कहते हैं. एक रिपोर्ट से यह साबित हुआ है कि केवल शादीशुदा महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी गूगल पर यही सर्च करते हैं कि परिवार की ज़िम्मेदारी किस तरह संभाली जा सकती है.

10. फैमिली प्लानिंग से जुड़े सवाल

शादीशुदा महिलाएं गूगल पर जाकर यह भी जानना चाहती हैं कि उन्हें अपने परिवार को बढ़ाने का निर्णय कब लेना चाहिए. इतना ही नहीं बच्चा पैदा करने का सही समय क्या हो सकता है, बेबी प्लानिंग के लिए उन्हें क्या करना चाहिए जैसे तमाम सवालों का जवाब वो गूगल पर खोजती हैं. हालांकि गूगल के के जवाब कितने सही होंगे, यह तो पता नहीं, फिर भी शादीशुदा महिलाओं में इस तरह के सवालों को गूगल से जानने की जिज्ञासारहती है.

कुछ अन्य सवाल- जो शादीशुदा महिलाएं गूगल पर सर्च करती हैं

- शादी के बाद उन्हें ससुराल में किस तरह से पेश आना चाहिए?

- अपने ससुराल वालों की पसंद-नापसंद और ख़ुशी का ख़्याल कैसे रखें?

- शादी के बाद अपना ख़ुद का बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं, तो कैसे करें?

- घर-परिवार के साथ ऑफिस या बिजनेस कैसे हैंडल करना चाहिए?

उपरोक्त सवालों के अलावा और भी बहुत सारे सवाल हैं, जिनकी फेहरिस्त काफी लंबी है. शादीशुदा महिलाएं ये सवाल लगातार सर्च करती रहती हैं. गूगल बाबा कभी भी किसी को निराश नहीं करते हैं. वह तो जानकारी और सूचनाओं का अथाह समंदर है, जिसमें से आप अपने हर सवाल का जवाब पा सकते हैं.

- पूनम नागेंद्र शर्मा

Share this article