बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने जब से अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी की है, तब से वो लगातार अलग-अलग जगहों पर वेकेशन एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उनके हनीमून और वेकेशन का सिलसिला जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, फिलहाल एक्ट्रेस अपने पति जहीर इकबाल के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. दोनों अपना रोमांटिक वेकेशन मना ही रहे थे कि अचानक कांच की खिड़की से झांककर एक अनचाहे मेहमान ने उनके रोमांस में खलल डाल दिया. इतना ही नहीं इस अनचाहे मेहमान ने सुबह-सुबह कपल की नींद भी खराब कर दी.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में छुट्टियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अनचाहे मेहमान शेर की दहाड़ से कपल की नींद खुलती है. यह भी पढ़ें: जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा की शादी से खुश नहीं है मां पूनम सिन्हा, बेटी के लिए सरेआम कह दी ऐसी बात (Mother Poonam Sinha is Not Happy With Sonakshi Sinha’s Marriage with Zaheer Iqbal, Said This Publicly For Her Daughter)
सोमवार की सुबह सोनाक्षी और जहीर ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस कांच के घर में अपने बेड पर कंबल में बैठी हुई नजर आ रही हैं, तभी अचानक से वहां एक शेर आ जाता है और वो कांच की खिड़की से अंदर झांकते हुए दहाड़ने लगता है. जहीर ने अपने फोन से सोनाक्षी का वीडियो बनाया है, जिसमें एक्ट्रेस शेर की दहाड़ को रिकॉर्ड करती दिख रही हैं.
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘आज सुबह 6 बजे का अलार्म’ इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में फैन्स कपल के मजे लेने लगे. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है- 'शेर कमरे में नहीं आया ये दोनों शेर के पास आए हैं', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'अरे ये तो इनका फैन है यार', जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- 'वह पूछने आया है क्या हाल-चाल है, मेरे साथ भी एक फोटो लो बाहर आके मिलो.'
इससे पहले बीते रविवार को भी कपल ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों शेर-शेरनी को पास से निहारते दिख रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'इन दोनों के साथ.' इसके साथ बैकग्राउंड में बिली आइचनर का सॉन्ग 'द लायन स्लीप्स टुनाइट' बज रहा था, जो साल 2019 की जॉन फेवरू की डिज्नी ब्लॉकबस्टर 'द लायन किंग' का गाना है.
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. पहले कपल ने स्कूबा डायविंग का लुत्फ उठाया, फिर उन्होंने क्वींस आइलैंड में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इसके बाद लिजर्ड आइलैंड में गुनगुनी धूप में मजे किए, फिर बंजी जंपिंग और मेलबर्न में क्रिकेट मैच का आनंद लिया. यह भी पढ़ें: शादी के पांच महीनें में चौथी बार पति जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा ने मनाया हनीमून, कपल की रोमांटिक तस्वीरों ने जीता दिल (Sonakshi Sinha Celebrated Honeymoon With Husband Zaheer Iqbal For The Fourth Time in Five Months of Marriage, Romantic Pictures of Couple Won Hearts)
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून 2024 में शादी की थी. 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने अपने घर पर धूमधाम से रजिस्टर्ड मैरिज की थी. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' में नजर आएंगी, फिलहाल वो सबसे दूर अपने पति के साथ लाइफ के हर एक पल को खूबसूरती से एन्जॉय कर रही हैं.