हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. साल 2018 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जान्हवी ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और अपने टैलेंट के दम पर अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. जान्हवी ने साल 2022 में अपने लिए एक आलीशान ड्यूप्लेक्स खरीदा था, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जान्हवी ने अपने आलीशान घर की झलकियां भी फैन्स को दिखाई थी और जब उन्होंने अपने मास्टर बेडरूम की झलक दिखाई तो बताया था कि उनके बाथरूम में कोई लॉक नहीं है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई थी.
भले ही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी आज हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन जान्हवी कपूर अपनी मां को हमेशा मिस करती हैं. वो अपनी मां की कुछ बातों को आज भी फॉलो करती हैं. दरअसल, श्रीदेवी ने ही उनके बाथरूम में लॉक लगवाने से मना कर दिया था. जान्हवी ने जब अपने मास्टर बेडरूम की झलक दिखाई थी, तब कहा था कि मुझे याद है मेरी मॉम ने मेरे बाथरूम में लॉक लगवाने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात करूंगी. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर से लेकर दिशा पटानी तक, जानें बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को 10वीं क्लास में मिले थे कितने मार्क्स (From Janhvi Kapoor to Disha Patani, Know 10th Class Marks of These Bollywood Actresses)
जान्हवी की मानें तो उन्हें इजाजत नहीं थी कि वो कभी भी अपने बाथरूम में लॉक लगवाएं, इसलिए आज जब उनकी मां इस दुनिया में नहीं हैं, तब भी जान्हवी अपने बाथरूम में लॉक नहीं लगवाती हैं. उनकी मां ने सिर्फ बाथरूम में लॉक लगाने से ही नहीं मना किया था, बल्कि जान्हवी ने यह भी बताया कि वो उन्हें वैक्स भी नहीं करने देती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो एक बार उन्होंने अपनी मां के साथ बिना वैक्स के ही फोटोशूट करवाया था.
जान्हवी की मानें तो वो अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनकी मां भी उनपर अपनी जान लुटाती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब तक श्रीदेवी उन्हें थपकी देकर नहीं सुलाती थीं, तब तक वो सो नहीं पाती थीं. आपको बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की मौत हो गई थी. अपनी मां के इस तरह जाने के बाद जान्हवी एकदम टूट गई थीं. यह भी पढ़ें: ‘मैं आज भी आपको हर जगह ढूंढती हूं मम्मा’ श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी से पहले बेटी जान्हवी कपूर ने की इमोशनल पोस्ट (‘I still look for you everywhere Mumma’: Janhvi Kapoor Pens Emotional Note for Late Mother Sridevi)
गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत के कुछ समय बाद ही जान्हवी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जान्हवी ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से एक्टिंग में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें 60 लाख रुपए की फीस मिली थी, लेकिन अब जान्हवी एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ की फीस लेती हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म 'बवाल' में देखा गया था, जिसमें उनके अपोज़िट वरुण धवन नज़र आए थे.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)