ग्लैमर इंडस्ट्री के रोमांटिक कपल्स में शुमार प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच खटपट की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रिंस और युविका बिना कहे एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दोनों के बीच का घरेलू क्लेश अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसके बाद फैन्स यह कयास लगा रहे हैं कि क्या बेटी के जन्म के बाद युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के रिश्ते में दरार पड़ गई है?
इसी साल अक्टूबर में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक बेटी के माता-पिता बने हैं. कपल ने साल 2018 में शादी की थी और शादी के कई साल बाद कपल के घर में आई खुशियों को देख फैन्स को लगा था कि अब उनकी लाइफ की खुशियां डबल हो गई हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि बेटी के जन्म के बाद कपल के बीच प्यार कम होने लगा और टेंशन ज्यादा बढ़ने लगी. यह भी पढ़ें: 21 दिन की हुई युविका चौधरी-प्रिंस नरूला की लाडली, युविका ने मायके में बेटी के लिए रखी खास पूजा, मायके से अपने घर जाने के लिए हुई रवाना (Yuvika Chaudhary-Prince Narula’s daughter completes 21 Days, Actress performs special Pooja for her little Princess, Moves from her maternal home to her home)
बता दें कि युविका की डिलीवरी के दौरान उनके साथ न होने के लिए प्रिंस नरूला को लोगों ने काफी ट्रोल किया, जिसके बाद उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में कुछ बताया ही नहीं था. प्रिंस के ब्लॉग के बाद युविका ने जवाब देते हुए हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने डिलीवरी को लेकर प्रिंस और उनकी फैमिली वालों के साथ कई सारी डिटेल्स शेयर की थीं.
वहीं फैन्स का मानना है कि युविका के व्लॉग को देखने के बाद प्रिंस ने बिना नाम लिए इंस्टा पर स्टोरी शेयर की, जो कथित तौर पर युविका के लिए थी. अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्टर अपनी पत्नी का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते नजर आए. युविका का नाम लिए बिना ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के पोस्ट में लिखा है कि कैसे कुछ लोग खुद को निर्दोष दिखाने के लिए अपने व्लॉग में झूठ बोलते हैं, जबकि जो चुप रहते हैं उन्हें गलत समझा जाता है.
प्रिंस ने लिखा है- 'कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोलकर सच्चे हो जाते है, जबकि कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं. इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग महत्वपूर्ण है.' इसी के साथ उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जया किशोरी का एक वीडियो भी री-शेयर किया है, जिसमें मानसिक शांति के लिए चुप रहने की बात कही गई है, भले ही किसी की कोई गलती न हो. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रिंस ने लिखा है- 'बिल्कुल सच.'
बता दें कि कपल के बीच खटपट तब शुरु हूई, जब बेटी को जन्म देने के बाद युविका अपनी नन्ही लाड़ली को लेकर अपनी मां के पास चली गईं. बच्ची के साथ अपनी मां के पास जाने के युविका के फैसले के बाद से ही प्रिंस को लोग ट्रोल करने लगे और बेटी के जन्म के समय पत्नी के साथ न होने के लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे. इसी बीच प्रिंस ने एक व्लॉग के जरिए बताया कि युविका ने उन्हें डिलीवरी डेट के बारे में जानकारी नहीं दी थी. यह भी पढ़ें: युविका चौधरी- प्रिंस नरूला ने दिवाली के दिन घर पर किया बेटी का ग्रैंड वेलकम, बेटी के साथ मनाई पहली दिवाली (Yuvika Chaudhary-Prince Narula Host Grand Welcome Party For Baby Girl, Celebrate First Diwali With Daughter)
प्रिंस ने अपने व्लॉग में कहा कि पहली बात तो यह है कि जब बेबी होना था, तो मुझे इसका पता ही नहीं था. उस दौरान मैं पुणे में शूट कर रहा था और अचानक मुझे किसी से पता चला कि आज डिलीवरी है. इस जरूरी बात तो मेरे लिए सरप्राइज रखा गया, मुझे लगा पता नहीं कैसा यह सरप्राइज है, किसी और से सुनकर थोड़ा अजीब लगा, लेकिन मैं फिर भागकर मुंबई आया. बहरहाल, अब कपल के बीच सच में कोई टेंशन है या फिर कुछ और… ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.