निया शर्मा की फ़ैशन और स्टाइल सेंस के क़ायल तो सभी हैं. ऐसा कोई लुक नहीं जिसमें वो परफ़ेक्ट ना लगें. चाहे कैज़ुअल लुक हो, कूल लुक हो, ट्रवल लुक हो, हॉलीडे मूड हो या पार्टी करनी हो निया हमेशा अपने स्टाइल से सबकी बोलती बंद कर देती हैं.
सिर्फ़ आउटफिट ही नहीं उनकी एक्सेसरीज़ भी उतनी ही ट्रेंडी होती हैं. चाहे बूट्स हों या कोई और फुटवेयर, हेयर स्टाइल हो या मेकअप निया का स्वैग ही अलग होता है.
निया मेकअप ही नहीं, फुटवेयर और आउटफिट्स के कलर्स के साथ भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं और काफ़ी बोल्ड कलर्स को भी ख़ूबसूरती के साथ कैरी करती हैं. चाहे यलो कलर के बूट्स हों या स्काईब्लू कलर के, चाहे गोल्डन सेंडल्स हों या ब्लैक हील्स, निया कभी ग़लत साबित नहीं होतीं.
बीच स्टाइल से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक में वो बेहद खूबसूरत, कूल और कॉन्फ़िडेंट नज़र आती हैं और आप भी उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं और बन सकती हैं सुपर स्टाइलिश और सुपर ट्रेंडी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और सुपरकूल डैड्स! (Most Handsome And Supercool Dads Of Bollywood)