कपिल शर्मा शो के सभी दीवाने हैं और इसमें जबसे कृष्णा अभिषेक आए हैं तो शो में चार चांद लग गए हैं. उनका सपना पार्लरवाली का कैरेक्टर काफ़ी हिट है, शो में फ़िलहाल सब ठीक ठाक ही नज़र आ रहा था कि अचानक कृष्णा ने ऑन एयर ही शो छोड़ने की धमकी दे डाली. सभी हैरान हो गए लेकिन कृष्णा की बात मानकर उन्हें बेस्ट विशेज़ भी देने लगे.
लेकिन कृष्णा और कपिल शो के फैंस बेहद दुखी हुए क्योंकि जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस के मन में मायूसी छा गई और वो यह जानने को उत्सुक हो गए कि अख़िर कृष्णा ने यह फ़ैसला क्यों लिया?
दरअसल कृष्णा रेमो और उनकी डान्सिंग टीम के शो पर आने से नाराज़ दिखे. रेमो को देखते ही वो बोल उठे कि वो अब शो का हिस्सा नहीं रहना चाहते. कृष्णा की बात से सब हक्के-बक्के हो गए और जब उनसे इसका कारण पूछा तो वो बोले अरे इतने सारे गेस्ट एकसाथ कोई शो पर बुलाता है क्या! बस फिर क्या था, सब हंसने लगे और समझ गए कि कृष्णा मज़ाक़ कर रहे थे.
यही नहीं कृष्णा रेमो से वाक़ई नाराज़ हैं क्योंकि उन्होंने रेमो की खिंचाई करते हुए कहा कि दुनियाभर ने नॉन डांसर्स को काम देते हो और अपनी बिल्डिंग में रहनेवाला लड़का नज़र नहीं आता. दरअसल रेमो और कृष्णा एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और कृष्णा रेमो की टांग खींच रहे थे.
अब तो फैंस जान गए कि कृष्णा शो का हिस्सा बने रहेंगे.