पॉप्युलर शो 'द कपिल शर्मा शो' स्टार सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी फ्रेंड प्रीति सिमोय ने सोशल मीडिया पर कपल की फोटो शेयर की है.
टीवी एक्टर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले ने शादी कर ली है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कपल ने बीते कल 26 अप्रैल, सोमवार को पंजाब के लुधियाना शहर में करीबी दोस्तों और घरवालों की उपस्थिति में शादी की.
टीवी प्रोडूयसर प्रीति सिमोय ने सुगंधा और संकेत की सगाई समारोह की फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की हैं. प्रीति सिमोस ने कपल को बधाई देते हुए इस तस्वीर के साथ उन्हें भी टैग किया है. पिक्चर के ऊपर "जस्ट मैरिड" का स्टिकर एड किया है. इस पिक्चर में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले काउच पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं.
प्रीती द्वारा शेयर की गई तस्वीर में न्यूलीवेड्स ने इंगेजमेंट सेरेमनी में येलो आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. सुगंधा ने इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए येलो और पिंक लहंगा कलर का सेलेक्ट किया, वहीँ संकेत ने भी येलो ब्लेजर पहनकर अपनी लेडीलव के लुक को कॉम्प्लीट किया. बता दें कि कपल ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है.
सुगंधा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर की. संकेत ने भी मेहंदी सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया शेयर किए हैं. जिनमें वे सुगंधा को वर्चुअली किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो कॉल पर दूल्हा और दुल्हन ने अपने मेहंदी डिज़ाइनों को भी दिखाया.
बता दें कि सुगंधा और संकेत ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के बारे में आधिकारिक किया है. संकेत ने अपनी लवलेडी के साथ वाली एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "मुझे मेरा सनशाइन मिल गया है ❤️?." उसके बाद उनकी शादी का काउंट डाउन आरंभ हो गया. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुगंधा ने बताया कि शादी को लेकर हमने बहुत सारी प्लानिंग की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सारा प्रोग्राम ख़राब हो गया. मैंने एक सॉन्ग बनाया था और मेरी इच्छा इस डुएट सॉन्ग पर परफॉर्म करने की थी.लेकिन इस लॉकडाउन ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. अब मैंने उस गाने को बाद में रिलीज़ करने की योजना बनाई है
एक पोर्टल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में संकेत ने कहा कि उन्होंने विवाह स्थल पर सभी सावधानियां बरती हैं. संकेत भोसले ने कहा, 'डॉक्टर होने के नाते मैंने सभी सावधानियां बरती हैं. एयरपोर्ट जाने से पहले मेहमान RT-PCR टेस्ट होगा और कार्यक्रम स्थल पर एक एंटीजन टेस्ट भी किया जाएगा। मैं प्रार्थना करता हूं कि हर कोई जल्द से जल्द कोविद की स्थिति से बाहर निकले, ताकि चीजें वापस सामान्य हो सकें। ”
सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वे बहुत खूबसूरत नज़र आ रही हैं