Close

‘द कपिल शर्मा शो’ एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा ने जालंधर में संकेत भोसले संग लिए सात फेरे, शादी की पहली तस्वीर हुई वायरल (‘The Kapil Sharma Show’ Actress Sugandha Mishra Ties The Knot With Sanket Bhosale In Jalandhar, Couple’s First Photo Viral On Internet)

पॉप्युलर शो 'द कपिल शर्मा शो' स्टार सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी फ्रेंड प्रीति सिमोय ने सोशल मीडिया पर कपल की फोटो शेयर की है.

टीवी एक्टर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले ने शादी कर ली है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कपल ने बीते कल 26 अप्रैल, सोमवार को पंजाब के लुधियाना शहर में करीबी दोस्तों और घरवालों की उपस्थिति में शादी की. 

Sugandha Mishra With Sanket Bhosale

टीवी प्रोडूयसर प्रीति सिमोय ने सुगंधा और संकेत की सगाई समारोह की फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की हैं. प्रीति सिमोस ने कपल को बधाई देते हुए इस तस्वीर के साथ उन्हें भी टैग किया है. पिक्चर के ऊपर  "जस्ट मैरिड" का स्टिकर एड किया है. इस पिक्चर में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले काउच पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं.

प्रीती द्वारा शेयर की गई तस्वीर में न्यूलीवेड्स ने इंगेजमेंट सेरेमनी में येलो आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. सुगंधा ने इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए येलो और पिंक लहंगा कलर का सेलेक्ट किया, वहीँ संकेत ने भी येलो ब्लेजर पहनकर अपनी लेडीलव के लुक को कॉम्प्लीट किया. बता दें कि कपल ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है.

सुगंधा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर की. संकेत ने भी मेहंदी सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया शेयर किए हैं. जिनमें वे सुगंधा को वर्चुअली किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो कॉल पर दूल्हा और दुल्हन ने अपने मेहंदी डिज़ाइनों को भी दिखाया.

Sugandha Mishra With Sanket Bhosale

बता दें कि सुगंधा और संकेत ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के बारे में आधिकारिक किया है. संकेत ने अपनी लवलेडी के साथ वाली एक  प्यारी सी फोटो शेयर  करते हुए कैप्शन लिखा, "मुझे मेरा सनशाइन  मिल गया है ❤️?."  उसके बाद उनकी शादी का काउंट डाउन आरंभ हो गया. टाइम्स ऑफ  इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुगंधा ने बताया कि शादी को लेकर हमने बहुत सारी प्लानिंग की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सारा प्रोग्राम  ख़राब हो गया. मैंने एक सॉन्ग बनाया था और मेरी इच्छा इस डुएट सॉन्ग पर परफॉर्म करने की थी.लेकिन इस लॉकडाउन ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. अब मैंने उस गाने को बाद में रिलीज़ करने की योजना बनाई है

Sugandha Mishra With Sanket Bhosale

एक पोर्टल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में संकेत ने कहा कि उन्होंने विवाह स्थल पर सभी सावधानियां बरती हैं. संकेत भोसले  ने कहा, 'डॉक्टर होने के नाते मैंने सभी  सावधानियां बरती हैं. एयरपोर्ट जाने से पहले मेहमान RT-PCR टेस्ट  होगा और कार्यक्रम स्थल पर एक एंटीजन टेस्ट भी किया जाएगा। मैं प्रार्थना करता हूं कि हर कोई जल्द से जल्द कोविद की स्थिति से बाहर निकले, ताकि चीजें वापस सामान्य हो सकें। ”

सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वे बहुत खूबसूरत नज़र आ रही हैं

और भी पढ़ें: ‘द कपिल शर्मा शो’ शो की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हो रहीं वायरल, कॉमेडियन संकेत भोसले संग बंध रही हैं शादी के बंधन में (The Kapil Sharma Show Comedian Sugandha Mishra And Sanket Bhosle Are Going To Get Married, Sugandha Shares Stunning Pictures From Mehendi Ceremony, photos viral)

Share this article