यह भी पढ़ें: मेरे नाखून बार-बार टूट क्यों जाते हैं? (10 Nail Care Tips Every One Should Know)
5 ब्यूटी टिप्स करते हैं ड्राई स्किन की देखभाल * गुनगुने पानी से नहाएं, गर्म पानी से नहीं. गर्म पानी स्किन में मौजूद ज़रूरी ऑयल को नष्ट कर देता है. * नहाने के पहले स्किन पर बेबी ऑयल या ऑलिव ऑयल का मसाज करें और नहाने के बाद किसी ऐसी क्रीम से मसाज करें जिसमें एसेन्शियल ऑयल मौजूद हों. ऐसा करने से स्किन में मॉइश्चर का संतुलन बना रहता है. * आंख व मुंह के आसपास ढेर सारी क्रीम लगाएं. * बहुत स्ट्रॉन्ग साबुन या डिटरजेन्ट के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि ये स्किन का रूखापन बढ़ा देते हैं. * फ्लाइट पर ट्रैवल के पहले स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ करें. प्रेशर व तापमान में बदलाव की वजह से स्किन की नमी कम होने लगती है.यह भी पढ़ें: होममेड लिप ग्लॉस और लिप प्रोटेक्टिव क्रीम अब मिनटों में घर पर बनाएं (Homemade Lip Gloss And Lip Protective Cream)
ग्लोइंग स्किन के लिए खाएं 10 फूड, देखें वीडियो:
https://youtu.be/hXn_LaiD6vg
Link Copied