Close

इसलिए खुद को लकी मानती हैं कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात (That’s Why Kiara Advani Considers Herself Lucky, Actress Said This About Husband Sidharth Malhotra)

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते हैं. कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों इस साल 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं. सिड और कियारा एक-दूसरे से अपना प्यार ज़ाहिर करने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं. बेशक, सिद्धार्थ कियारा को अपनी दुल्हन बनाकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं तो वहीं एक्ट्रेस ने भी बताया कि सिद्धार्थ से शादी करके वो खुद को काफी लकी मानती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर खास बातें बताई हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

इन दिनों कियारा आडवाणी अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सच्चे प्यार में विश्वास करती हैं और सिद्धार्थ न सिर्फ उनका घर हैं, बल्कि वो उनके बेस्ट फ्रेंड भी हैं. दरअसल, जब कियारा से सच्चे प्यार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही उनकी शादी हुई है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ से उनकी लव मैरिज है तो नेचुरली वो सच्चे प्यार में विश्वास करती हैं. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी ने बताया कैसे पति हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, ससुराल की ज़िम्मेदारियों को लेकर कही ये बात (Kiara Advani Revealed Which Kind of Husband is Sidharth Malhotra, Said this About Responsibility of Her In-Law)

शादी के बारे में बात करते हुए कियारा ने बताया कि घर दो लोगों से बनता है और मैं बहुत लकी हूं कि सिद्धार्थ मेरे पार्टनर हैं. वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं, मेरे लिए वो सबकुछ हैं. पति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ मेरा घर हैं, हम चाहे दुनिया के किसी भी शहर में हों, वही मेरा घर हैं.

इससे पहले ही भी एक इंटरव्यू में कियारा ने सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो सभी का बहुत सम्मान करते हैं और लोगों के साथ गर्मजोशी से पेश आते हैं. उन्होंने कहा था कि सिद्धार्थ एक बहुत ही अच्छे लाइफ पार्टनर हैं, जो हमेशा मुझे हर चीज़ के लिए प्रेरित करते हैं.

सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों पहली बार फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर मिले थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था, लेकिन जल्द ही यह रील लाइफ केमेस्ट्री रियल लाइफ केमेस्ट्री बन गई. सिद्धार्थ और कियारा ने राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी के तहत सात फेरे लिए थे. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी का जूही चावला से है खास रिश्ता, इसके लिए एक्ट्रेस देती हैं अपने पिता को क्रेडिट (Kiara Advani has a Special Relationship with Juhi Chawla, for This Actress gives credit to her Father)

बहरहाल, कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नज़र आने वाली हैं, जो 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही सिद्धार्थ वेब सीरीज़ 'पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी पर अपने डेब्यू के लिए भी तैयार हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article