बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को इंडस्ट्री की सबसे सफल जोड़ी कहा जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा. किंग खान ने अपनी लेडीलव गौरी से तब शादी की थी, जब वो इंडस्ट्री में नए आए थे और अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वैसे तो शाहरुख खान ने कई मौकों पर यह कुबूल किया है कि आज वो जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे गौरी खान का ही हाथ है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब गौरी खान चाहती थीं कि उनके पति शाहरुख खान की फिल्में फ्लॉप हो जाएं. इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह का खुलासा खुद गौरी ने एक इंटरव्यू में किया था.
कम उम्र में प्यार और शाहरुख खान से शादी करने के बाद एक समय ऐसा आया था, जब गौरी किंग खान के मुंबई आने से खुश नहीं थी और वो शिद्दत से चाहती थीं कि एसआरके की फिल्में फ्लॉप हो जाएं. एक इंटरव्यू में गौरी ने कहा था कि वो शाहरुख खान के मुंबई आने से बहुत खुश नहीं थीं, लेकिन उन्हें हकीकत में यह भी नहीं पता था कि वो कब स्टार बन गए. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने शूटिंग के दौरान काजोल के साथ गलती से कर दिया था ऐसा काम, सेट पर मौजूद लोग हो गए थे हैरान (Shahrukh Khan Accidentally did Such a Thing With Kajol During Shooting, People Present on Set were Shocked)
गौरी खान ने आगे कहा था कि मेरे लिए पहली बार मुंबई आना, फिल्में और बाकी सब कुछ बहुत चौंकाने वाला था. ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैं वास्तव में नहीं चाहती थी कि शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करें. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा सोचा कि अगर शाहरुख की फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं करेंगी तो मैं वापस दिल्ली जा सकूंगी.
किंग खान की पत्नी ने आगे बताया था कि उनकी शादी 21 साल की उम्र में ही हो गई थी, तब उन्हें फिल्में, कैसे और क्या होती हैं. उन्हें ये पता नहीं था और उनके लिए यह सब नया था. उन्होंने कहा था मेरे दिमाग में उस वक्त बस यही चलता था कि शाहरुख की फिल्में नहीं चलनी चाहिए और फ्लॉप हो जानी चाहिए, ताकि हम दिल्ली वापस लौट सकें.
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो शाहरुख खान को गौरी से तब प्यार हुआ था, जब उनकी उम्र 18 साल थी और गौरी की उम्र महज 14 साल थी. कपल की पहली मुलाकात साल 1984 में दिल्ली में हुई थी, तब किंग खान ने अपना करियर भी शुरु नहीं किया था. करीब 6 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली और अब वो तीन बच्चों के माता-पिता भी हैं. यह भी पढ़ें: जब अपनी गलतियों को लेकर छलका शाहरुख खान का दर्द, एक्टर ने कहा था- मैंने गौरी को दिए बहुत दुख (When Shah Rukh Khan’s pain spilled over his mistakes, Actor said- I gave a lot of pain to Gauri)
गौरतलब है कि जब किंग खान ने गौरी से शादी की थी, तब उनके पास न तो ज्यादा पैसा था न ही काम. कहा तो यह भी जाता है कि शाहरुख ने अपनी शादी के वक्त जो सूट पहना था, उसे उन्होंने अपनी फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' के सेटे से किराए पर लिया था, जिसका ज़िक्र खुद किंग खान ने एक इंटरव्यू में किया था.